बजट स्मार्टफोन Poco M2 आज होगा लॉन्च! मिलेगी 6GB RAM, 4 कैमरे और फुल FHD+ डिस्प्ले

September 8, 2020

बजट स्मार्टफोन Poco M2 आज होगा लॉन्च! मिलेगी 6GB RAM, 4 कैमरे और फुल FHD+ डिस्प्ले

मुम्बई,8 सितंबर 2020, रवि पथ :

नए फोन को लेकर कंपनी काफी समय से टीज़र और पोस्ट शेयर कर रही है, जिससे कि पोको M2 के कुछ फीचर्स कंफर्म हो गए हैं. जानें खास फीचर्स के बारे में…

Poco M2 में कई खास फीचर्स दिए जाएंगे।
पोको (Poco) आज (8 सितंबर) भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco M2 लॉन्च करने के लिए तैयार है. फोन की लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे से वर्चुअल इवेंट के ज़रिए होगी। लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को कंपनी के ऑफिशियल फेसबुक (facebook) अकाउंट और यूट्यूब (Youtube) चैनल पर देखा जा सकता है। नए फोन को लेकर कंपनी काफी समय से टीज़र और पोस्ट शेयर कर रही है, जिससे कि पोको M2 के कुछ फीचर्स कंफर्म हो गए हैं।
फोन को लेकर कंपनी जिस एक बात को हाइलाइट कर रही है, वह इसकी 6GB रैम है और 5000mAh की बैटरी है..
आइए जानते हैं फोन के बाकी फीचर्स के बारे में… पोको M2 में ग्राहकों को फुल FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा बताया गया है कि पोको M2 में बड़ी स्क्रीन, ज़्यादा रैम और दमदार बैटरी मिलेगी। फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी दो दिन के बैटरी लाइफ के साथ आएगी।