वर्ष 2023-24 के लिए दिव्यांग स्कूलों का बढ़ाया जाएगा बजट : अतिरिक्त उपायुक्त

May 11, 2023

वर्ष 2023-24 के लिए दिव्यांग स्कूलों का बढ़ाया जाएगा बजट : अतिरिक्त उपायुक्त

आय स्त्रोतों एवं बजट आबंटन बारे अधिकारियों से की विस्तारपूर्वक चर्चा

हिसार, 10 मई रवि पथ :

अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने रैडक्रॉस सोसायटी के अधिकारियों के साथ दिव्यांग बच्चों की संस्थाओं के विभिन्न आय स्त्रोतों एवं बजट आवंटन के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमा शंकर की अध्यक्षता में आयोजित वीसी के उपरांत रैडक्रॉस सोसायटी के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से दिव्यांग एवं मुकबधिर बच्चों के लिए विभिन्न सुविधाओं पर होने वाले व्यय एवं आय स्त्रोतों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में स्कूलों के लिए वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट को बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार बजट 2023-24 के अंतर्गत दृष्टि बाधितार्थ विद्यालय के लिए बजट राशि जल्द ही आबंटित की जाएगी। विभिन्न कल्याण केंद्रों एवं दिव्यांगजन स्कूलों में विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जा रही शैक्षणिक, स्वास्थ्य एवं आधारभूत सुविधाओं को उच्चतम स्तर पर पहुंचाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है।
इस अवसर पर रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रविंद्र लोहान व लेखाकार राहुल शर्मा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

Tags: , , ,