कस्टम हायरिंग सेंटर एवं व्यक्तिगत कृषि यत्रों हेतु बिल अपलोड करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर

September 29, 2021

कस्टम हायरिंग सेंटर एवं व्यक्तिगत कृषि यत्रों हेतु बिल अपलोड करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर

हिसार, 29 सितंबर  रवि पथ :

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत प्रथम एवं द्वितीय चरण में चयनित रेड व एवं येलो जोन के कस्टम हायरिंग सेंटर एवं व्यक्तिगत कृषि यत्रों हेतु बिल अपलोड करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है।
यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियंता गोपीराम सांगवान ने बताया कि विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत चयनित रेड एवं येलो जोन के कस्टम हायरिंग सेन्टर एवं व्यक्तिगत कृषि यंत्रों तथा अन्य चयनित किसान मशीन खरीद के उपरांत निर्माता/डीलर से बिल, ई-वे बिल, मशीन के साथ फोटो तथा शपथ पत्र 30 सितंबर तक अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। अपलोड करने के बाद सभी दस्तावेजों को सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में जमा करवाया जाना आवश्यक है।