ऊर्जामंत्री रणजीत सिंह ने खुला दरबार लगाकर सुनी 400 से अधिक शिकायतें, मौके पर ही दिए समाधान के निर्देश

February 5, 2020

ऊर्जामंत्री रणजीत सिंह ने खुला दरबार लगाकर सुनी 400 से अधिक शिकायतें, मौके पर ही दिए समाधान के निर्देश
पिछले खुले दरबारों में उठाई समस्याओं का समाधान होने पर ऊर्जामंत्री का आभार जताने वाले ग्रामीण भी पहुंचे
हिसार, 5 फरवरी रवि पथ
हरियाणा के ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने आज पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में खुला दरबार लगाकर जनता की शिकायतें सुनीं। खुले दरबार में लगभग 400 शिकायतें रखी गई जिनके समाधान के संबंध में ऊर्जा मंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एकाध शिकायतों को छोडक़र सभी शिकायतें बिजली निगम से संबंधित रखी गईं। खुले दरबार में शिकायतकर्ताओं के साथ-साथ पिछली बार उठाई गई समस्याओं का समाधान होने पर ऊर्जामंत्री का आभार व्यक्त करने वाले ग्रामीण भी पहुंचे।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में सुधार की दिशा में नए कदम उठाए जा रहे हैं और प्रदेश सरकार का प्रयास है कि हर गांव व घर तक 24 घंटे बिजली पहुंचाई जाए। सरकार के प्रयासों से बिजली चोरी व लाइन लोस में कमी आई है तथा बिजली बिल की अदायगी भी लगातार बढ़ती जा रही है। बिजली के उपयोग को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि लाइन लोस कम होने व बिलों की अदायगी बढऩे पर प्रदेश सरकार बिजली की दरों में कमी भी कर सकती है ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके।
खुले दरबार में गांव कालीरावण, कालुवास, जेवरा व ढाणी कुतुबपुर के खेतों में बनी ढाणियों के निवासियों ने बिजली आपूर्ति में और अधिक सुधार किए जाने संबंधी अपनी मांगें रखीं जिस पर ऊर्जा मंत्री ने संबंधित क्षेत्र के बिजली अधिकारियों को इन समस्याओं को जल्द दूर करने के निर्देश दिए। खुले दरबार में पहुंचे कई गांवों के लोगों ने ऊर्जामंत्री का यह कहकर आभार जताया कि उन्होंने पिछले खुले दरबारों में बिजली संबंधी जो शिकायतें रखी थीं उनका समाधान हो गया है और वे बिजली निगम के अधिकारियों की कार्रवाई से पूरी तरह से संतुष्टï हैं।
ढाणी कुतुबपुर के धर्मवीर ने कहा कि उनके घर का बिजली मीटर एक साल पहले उखाड़ा गया था और उन्होंने बकाया बिल की पूरी अदायगी भी कर दी थी लेकिन अब वह मीटर लगवाना चाहता है लेकिन बिजली निगम मीटर नहीं लगा रहा है। इस पर बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता ने कहा कि वह नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करे और उसकी रसीद लेकर उनसे मिले। उसे निर्धारित समयावधि में कनेक्शन दिया जाएगा।
गांव न्योली कलां के एक व्यक्ति ने कहा कि उसने 27 मई 2019 को बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था लेकिन उसे अब तक कनेक्शन नहीं दिया गया है। ऊर्जा मंत्री ने संबंधित एसडीओ को इस समस्या का समाधान करते हुए हिदायत दी कि यह समस्या दोबारा मेरे पास नहीं आनी चाहिए। गांव सुल्तानपुर के ग्रामीणों ने गांव में लगे बिजली के खंभों पर पुरानी व लटकी-ढीली तारें ठीक करवाने का अनुरोध किया। इस पर अधीक्षक अभियंता ने बताया कि इस गांव को म्हारा गांव-जगमग गांव योजना में शामिल कर लिया गया है। योजना के तहत आवश्यकता अनुसार गांव के सभी तार व खंभे आदि बदलवाए जाएंगे और ग्रामीणों की इस समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।
इनके अलावा कई गांवों में बिजली का लोड अधिक होने, कम क्षमता के ट्रांसफार्मर लगे होने, खंभों की कमी होने, ट्रांसफार्मर बदलवाने, मकानों के ऊपर से गुजरते तारों को हटवाने जैसी बिजली से जुड़ी समस्याएं व मांगें रखी गई। इन पर सुनवाई करते हुए ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने सभी समस्याओं को जल्द हल करवाने व बिजली व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश बिजली अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की प्रत्येक समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया जाए।
खुले दरबार में पूर्व विधायक रामभगत शर्मा, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता आरएस सभ्रवाल, जिला प्रभारी संदीप यादव, प्रकाश चंद पूनिया, डीएफएससी सुभाष सिहाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में विभिन्न गांवों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।