प्रदेश में बिजली की नहीं है कोई कमी : रणजीत सिंह चौटाला

March 28, 2022

प्रदेश में बिजली की नहीं है कोई कमी : रणजीत सिंह चौटाला

बिजली मंत्री ने लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक में 13 मामलों का किया निपटान

फतेहाबाद, 28 मार्च  रवि पथ :

हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में बिजली है। बिजली की कोई भी कमी नहीं है। नागरिकों को समूचित मात्रा में बिजली की आपूर्ति की जाएगी। बिजली मंत्री सोमवार को जिला पंचायत संसाधन केंद्र में लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जन परिवाद समिति की बैठक में कुल 19 मामलों की सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान बिजली मंत्री ने 13 मामलों का निपटान किया और 6 परिवाद लंबित रख आगामी बैठक में रिपोर्ट सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति के सदस्य डॉ. आत्म प्रकाश मेहता व उनकी धर्मपत्नी अनीता मेहता के निधन पर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि आगामी गर्मी सीजन में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखी जाए। पेयजल मामलों में किसी भी प्रकार की कोई कमी होने पर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बिजली मंत्री ने गोविंद पुत्र हंसराज निवासी ढाणी चानन वाली की शिकायत की सुनवाई करते हुए दरियापुर इनडस्इंड बैंक के कर्मचारी के खिलाफ पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। गोविंद की शिकायत थी कि इनडस्इंड बैंक के कर्मचारी ने उनको बिना बताए टाटा की पॉलिसी कर दी जबकि उसने एफडी के लिए दस्तावेज पर सहमति दी थी। एक अन्य मामले की सुनवाई करते हुए बिजली मंत्री ने एसबीआई भट्टू कलां के ब्रांच मैनेजर को एक रजिस्ट्रर मैनटेन करने के निर्देश देते हुए कहा कि वे रजिस्टर में यह ब्योरा रखें कि उपभोक्त को किस समय में क्या सर्विस दी गई है। उन्होंने जिला प्रशासन को भी निर्देश दिए कि वे इस रजिस्टर मैनटेन की लगातार निगरनी करें और यह सुनिश्चित किया जाए कि उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि अगर उपभोक्ताओं को ऋण आदि में दिक्कत रहती है तो एसबीआई के बैंक मैनेजर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
ग्राम लाम्बा के निवासियों की लाल डोरे जमीन पर नाजायज कब्जा की शिकायत का निवारण करते हुए बिजली मंत्री ने इस मामले की जांच एडीसी को सौंपी और कहा कि वे जांच कर रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करें। वार्ड नंबर 1 कुलां रोड भूना निवासी सुरेश कुमार की शिकायत थी कि उन्हें काला पीलिया की बीमारी है और उसने 16 जनवरी को अचानक तबीयत खराब होने पर 102 पर कॉल करके भूना के सरकारी हस्पताल से एंबुलेंस मंगवाकर दाखिल हुए थे। उनका आरोप था कि वहां मौजूद डॉक्टर ने उनका सही ईलाज नहीं किया और उनके अनुरोध पर रैफर भी नहीं किया। इस मामले की सुनवाई करते हुए बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने उपायुक्त प्रदीप कुमार को निर्देश दिए कि इस मामले की संपूर्ण जांच करवाई जाए और अगर डॉक्टर दोषी है तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, पूर्व विधायक स्वतंत्र बाला चौधरी, उपायुक्त प्रदीप कुमार, एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया, एडीसी अजय चोपड़ा, एसडीएम डॉ. चिनार चहल, सुभाष चंद्र, राजेश कुमार, सीटीएम सुरेश कुमार, जिप सीईओ मनोज कुमार, जिप अतिरिक्त सीईओ अमित कुमार, अजब सिंह गिल्लाखेड़ा, जिप निवर्तमान अध्यक्ष राजेश कसवा, जन परिवाद समिति के सदस्य रमेश मेहता, प्रवीण जोड़ा, रामराज मेहता, राजपाल बैनीवाल, विजय गोयल, जोगिंद्र सिंह, विनोद जग्गा, निवर्तमान सरपंच सुरेंद्र गोयल, देवेंद्र सावंत, राजू लाली, सोनू जिंदल, संजय मोदी, सुखदीप सिंह, अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई, डीडीएएच डॉ. काशी राम, डीडीए डॉ. राजेश सिहाग, कार्यकारी अभियंता कृष्ण गोयत, मनदीप बैनीवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कमेटी सदस्य मौजूद रहे।