कृषि विभाग से नि:शुल्क मशीन लेकर किसान कर सकते हैं मक्के की बिजाई : उपायुक्त

June 28, 2021

कृषि विभाग से नि:शुल्क मशीन लेकर किसान कर सकते हैं मक्के की बिजाई : उपायुक्त

हिसार, 28 जून  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि मक्का बिजाई की मशीन न्यूमेटिक मक्का प्लांटर व मल्टीक्रॉप प्लांटर किसानों को बिजाई के लिए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया की प्रदेश सरकार द्वारा घटते जल स्तर को बचाने के लिए मेरा पानी-मेरी विरासत योजना आरंभ की गई है। इसके तहत किसानों को मक्का व दलहन फसलों की बिजाई करने पर 7 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियंता गोपीराम ने बताया कि मक्का बिजाई करने के इच्छुक किसानों को बिजाई के लिए विभाग द्वारा मशीन नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त कृषि यंत्र न्यूमैटिक प्लांटर भी उपलब्ध है, जिसके माध्यम से मक्का, बाजरा, ज्वार, इत्यादि फसलों की बिजाई की जाती है। यह मशीन भी किसानों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।

इसके लिए किसानों को डीजल व टै्रक्टर का प्रबंध स्वयं करना होगा। ये मशीनें सामान रूप से बीच से बीच की दूरी तथा उचित दूरी की गहराई पर बिजाई करती है, जिससे फसल की पैदावार अधिक होती है। उन्होंने बताया कि फसलों की बिजाई के इच्छुक किसान प्रार्थना-पत्र, आधार कार्ड की फोटो प्रति कार्यालय में प्रस्तुत करके बिजाई के लिए मशीन ले जा सकते हैं।