जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लुधियाना के शिमलापुरी क्षेत्र से भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ किया, महिला दलाल काबू

December 23, 2020

जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लुधियाना के शिमलापुरी क्षेत्र से भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ किया, महिला दलाल काबू

हिसार, 23 दिसंबर रवि पथ :

जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को पंजाब के लुधियाना जिले के शिमलापुरी क्षेत्र से भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह भण्डाफोड़ किया है। पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. अनामिका बिश्नोई के नेतृत्व में मौके से महिला दलाल को 5 हजार रुपये सहित गिरफ्तार किया, जबकि ऑपरेटर बाकी के रूपयों सहित घटना स्थल से फरार होने में कामयाब हो गया। अवैध प्रोटेबल अल्ट्रासाऊण्ड मशीन के साथ घटनास्थल से भागकर ऑपरेटर अपनी गाड़ी में पंहुच गया था, लेकिन टीम के सदस्यों की तत्परता के चलते उसे अपनी गाड़ी और मशीन वहीं छोडऩी पड़ी। इसके बाद मशीन और गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया गया। पकड़ी गई महिला दलाल अवैध क्लीनिक चला रही थी, जहां से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अन्य कई प्रकार का सामान भी अपने कब्जे में लिया है।
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम आरोपी महिला के क्लीनिक पर विस्तृत जांच कर रही है। डॉ. अनामिका बिश्नोई ने बताया कि उन्हें पंजाब के लुधियाना में किसी गिरोह द्वारा भ्रूण लिंग जांच करने के बारे में गुप्त सूचना मिली थी।

इसकी सूचना वरिष्ठï अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. अनामिका बिश्नोई के नेतृत्व में मैडिकल ऑफिसर कामिद मोंगा, आईसीडीएस अधिकारी सुशीला व अन्य की एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद एक गर्भवती महिला को भ्रूण लिंग जांच कराने के लिए भेजा गया। महिला दलाल और उसका ऑपरेटर गर्भवती महिला को भ्रूण लिंग जांच करने के लिए अंदर ले गए, जिसके बाद टीम ने पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार कार्रवाई को अंजाम दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से एमटीपी का सामान तथा दवाईयां भी अपने कब्जे में ली है।