डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को उनके पुरी निर्वाण दिवस पर किया याद

December 7, 2020

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को उनके पुरी निर्वाण दिवस पर किया याद 

उकलाना रवि पथ :

संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर गांव किनाला में भीमराव अंबेडकर संगठन द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उन्हें डॉक्टर बी आर अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गांव के रविदास मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉक्टर राजेंद्र लांबा, मास्टर दलबीर सिंह, जगदीप लांबा, सहित अनेक वक्ताओं ने बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी

। वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान को लिखते हुए हर वर्ग का ध्यान रखा और उन्होंने हमेशा यही चाहा कि दबा कुचला शोषित वर्ग भी ठीक उसी प्रकार उन्नति करें जिस प्रकार समाज का दूसरा वर्क कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में सबको बराबरी का दर्जा दिया है और भारत का संविधान सबके लिए एक बराबर है।