शहीद किसान राजबीर के परिवार से मिलकर भावुक हुए विधायक बलराज कुंडू की आंखों में छलक आये आँसू

March 14, 2021

शहीद किसान राजबीर के परिवार से मिलकर भावुक हुए विधायक बलराज कुंडू की आंखों में छलक आये आँसू

किसान परिवार को 2 लाख की आर्थिक मदद देने हिसार के गाँव सिसाय पहुंचे महम विधायक कुंडू

कुंडू बोले – भाई राजबीर को तो वापस नहीं ला सकता लेकिन पूरी कोशिश करूंगा कि परिवार को कोई परेशानी ना आने दूँ

सिसाय गांव हिसार, 14 मार्च रवि पथ :

महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू किसान आंदोलन में शहीद हुए सिसाय गाँव वासी राजबीर के परिवार से बातचीत करते हुए आज काफी भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू छलक आये। उन्होंने शहीद परिवार को अपनी तरफ से 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देते हुए कहा कि मैं भाई राजबीर को तो वापस नहीं ला सकता लेकिन मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि अपने किसान परिवार को कोई दिक्कत ना होने दूँ। कुंडू ने कहा कि किसान भाइयों की इस तरह की कुर्बानियों से आत्मा बहुत दुखी होती है। अपील करता हूँ कोई किसान ऐसे आत्मघाती कदम ना उठाये। गौरतलब है कि पिछले दिनों राजबीर ने टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में अपनी शहादत देते हुए सुसाइड नोट लिख छोड़ा था और खुद को बलराज कुंडू का बड़ा फैन बताया था।

बलराज कुंडू ने कहा कि राजबीर की शहादत को इतिहास में सम्मान के साथ याद रखा जाएगा। ये किसान-मजदूर के हकों की लड़ाई है और हम सभी 36 बिरादरियों के भाई एकजुटता और मजबूती से इस लड़ाई को लड़ेंगे और जीतेंगे। उन्होंने कहा कि यह बेहद अफसोस की बात है कि 110 दिन से किसान दिल्ली की सरहदों पर आंदोलनरत हैं और रोजाना शहादतें हो रही हैं लेकिन सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। मेरा सरकार से पुनः आग्रह है कि किसानों को सुने और अन्नदाता को उसके हक देकर सम्मान के साथ घर वापसी करवाये।