अभिभावक एवं शिक्षक हैं बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव : मंडलायुक्त

July 30, 2021

अभिभावक एवं शिक्षक हैं बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव : मंडलायुक्त

हिसार, 30 जुलाई  रवि पथ :

हिसार मंडल के आयुक्त चंद्रशेखर ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में अभिभावकों एवं शिक्षकों का अहम योगदान होता है।
मंडलायुक्त शुक्रवार को निकटवर्ती गांव गंगवा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण करने के पश्चात विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनको आत्म प्रेरित किया जाए। राष्ट्र के महान देशभक्तों, महापुरुषों, क्रांतिकारियों तथा शहीदों के जीवन चरित्र से जुड़ी कहानियां और कविताओं के बारे में शिक्षक विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दें, ताकि वे पूरे आत्मविश्वास के साथ आत्म प्रेरित हो सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी के जीवन में समय, ज्ञान, तथा धन (माता-पिता) का विशेष महत्व होता है। अध्यापक बच्चों को उनकी शैक्षिण गतिविधियों में निखार लाने के लिए समूह बनाए।
मंडलायुक्त चंद्रशेखर ने कहा कि बच्चों को प्रातः: प्रार्थना के पश्चात अनुशासनात्मक ढंग से अपनी-अपनी कक्षाओं में भेजा जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में साफ-सफाई रखने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों पर भी शिक्षक वर्ग नजर रखें। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्राओं शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने मंडलायुक्त का स्वागत करते हुए कहा कि जिले के सभी स्कूलों में शिक्षक विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से शैक्षणिक कार्य करवा रहे हैं। स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत एवं बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान पर कविता प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत्त, खंड शिक्षा अधिकारी कुलभूषण शर्मा, स्कूल की प्राचार्य रेनू भार्गव सहित मीना, सुखविंद्र, लीलावती, नीलम, सुनीता यादव, अनीता सहित अनेक शिक्षक और छात्राएं उपस्थित थी।