हैंड टॉक कार्यक्रम : प्रत्येक स्कूल के एक अध्यापक को भारतीय सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा

November 11, 2021

हैंड टॉक कार्यक्रम : प्रत्येक स्कूल के एक अध्यापक को भारतीय सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा

मंडलायुक्त चंद्रशेखर व उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी सरकारी व निजी स्कूल के अध्यापकों की ली बैठक

हिसार, 11 नवंबर  रवि पथ :

हैंड टॉक कार्यक्रम के तहत जिले में प्रत्येक स्कूल के एक अध्यापक को भारतीय सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में मंडलायुक्त चंद्रशेखर व उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने वीरवार को सरकारी व निजी स्कूल के अध्यापकों की बैठक लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
मंडलायुक्त चंद्रशेखर ने कहा कि श्रवण एवं वाणी दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए हैंड टॉक कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, क्योंकि समाज व राष्ट्र की समृद्धि एवं विकास के लिए प्रत्येक नागरिक की सहभागिता का होना बहुत जरूरी है।
उन्होंने बताया कि भारतीय सांकेतिक भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय के शिक्षकों को 12 नवंबर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा सांकेतिक भाषा के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय से एक-एक शिक्षक को भारतीय सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षित शिक्षक संबंधित स्कूलों में सांकेतिक भाषा का प्रचार-प्रसार करने में अहम भूमिका निभाएंगे। उपायुक्त ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान स्कूलों के प्राचार्यों एवं मुख्याध्यापकों से कहा कि दिव्यांग बच्चे समाज में पिछड़े नहीं इसके लिए हम सभी को पूर्ण भाव से कार्य करना होगा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत सिंह, सीएमजीजीए सुनीता मिश्रा सहित शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
करते मंडलायुक्त चंद्रशेखर व उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी