भारत बंद के मद्देनजर डीसी व एसपी ने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

December 7, 2020

भारत बंद के मद्देनजर डीसी व एसपी ने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

हिसार, 07 दिसंबर रवि पथ :

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने मंगलवार को प्रस्तावित भारत बंद के मद्देनजर आज विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी से जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और कहा कि जो लोग अपने प्रतिष्ठïान खोलना चाहते हैं या बंद में शामिल नहीं होना चाहते, उनके साथ किसी भी प्रकार की कोई जबरदस्ती न की जाए। बैठक में विभिन्न संगठनों, यूनियनों तथा व्यापारी प्रतिनिधियों ने भी जिला प्रशासन को आश्वस्त किया है कि वे कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने में अपना हर संभव योगदान देंगे। उपायुक्त ने कहा कि जिला के विभिन्न स्थानों के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरी सेवाएं किसी भी सूरत में बाधित न हो, हालांकि आमजन को भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए अपील की गई है कि वे गैर जरूरी कार्यों के लिए आवागमन न करें।


बैठक में पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने व्यापारी प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि विभिन्न बाजारों में पर्याप्त पुलिस बल लगाए गए हैं और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अपने प्रतिष्ठïान खोलने वाले दुकानदारों के साथ कोई जोर जबरदस्ती न हो। इसके अतिरिक्त ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ विभिन्न स्थानों पर पैट्रोलिंग करते हुए कानून एवं व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि आमजन को कोई भी असुविधिा न हो, इस बात का पुरा ख्याल रखा जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एएसपी उपासना सिंह व पुलिस उपाधीक्षक उपस्थित थे।