कांग्रेस चाहती तो भगत सिंह का गांव भारत में होता: ओम प्रकाश धनखड़

March 23, 2022

 कांग्रेस चाहती तो भगत सिंह का गांव भारत में होता: ओम प्रकाश धनखड़

गुरुग्राम के पातली व झज्जर के पाटोदा गाँव में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि देकर भावुक हुए धनखड़

हरियाणा के 307 मंडलों में भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को किया याद

हुसैनीवाला और जलियांवाला बाग से लाई गई बलिदानी मिट्टी से किया तिलक

गुरुग्राम  रवि पथ :

शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर अपनी भावुक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस चाहती तो भगत सिंह का गांव “बंगा” आज भारत में होता। धनखड़ बुधवार को गुरुग्राम के पातली गांव में शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। यहां उपस्थित लोगों को खुद प्रदेश अध्यक्ष ने हुसैनीवाला और जलियांवाला बाग से लाई गई बलिदानी मिट्टी का तिलक किया और देश के लिए इन बलिदानियों द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।
स्वतंत्रता के इन महान नायकों को याद कर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस बलिदानियों की ख्याति से भी डरती थी, इसलिए कांग्रेस ने कभी स्वतंत्रता के लिए जान देने वाले बलिदानियों का नाम देश के सामने नहीं आने दिया। कांग्रेस और नेहरू जी चाहते तो महान बलिदानी भगत सिंह का गांव “बंगा” आज भारत में होता, लेकिन नेहरू जी और कांग्रेस के उस समय के अन्य बड़े नेताओं ने इसके लिए कोई भी प्रयास नहीं किया। धनखड़ यहीं ही नहीं रूके। उन्होंने इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने वाले लोग ही मानते रहे हैं कि गांधी जी चाहते तो भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी टल सकती थी। सुखदेव ने गांधी जी को पत्र भी लिखा था। देश के सभी नागरिकों को इस पत्र को पढ़ना चाहिए ताकि कुछ तथ्य देश के सामने आ सकें। धनखड़ ने कहा कि देश के लोगों की यह भी मान्यता है कि सुखदेव की इस चिट्ठी के कारण ही अंग्रेज़ों ने निश्चित समय से 11 घंटे पहले देश के इन नायकों को फांसी दी। भाजपा अध्यक्ष ने उपस्थित से अपील की कि देश की आजादी के प्राण न्योछावर करने वाले इन बलिदानियों को हमें सदा अपनी स्मृति में बनाए रखना हैं और अपनी आगे की पीढियों को इनकी शौर्य गाथाएं सुनानी है ताकि हमारा देश सदा सुरक्षित रह सके। धनखड़ ने जलियांवाला बाग में अंग्रेजों की अंधाधुंध गोलीबारी में शहीद हुए सैकड़ों शहीदों और घटना के आरोपी अंग्रेज़ अफसर को इंग्लैंड जाकर मौत के घाट उतारने वाले शहीद उधम सिंह को भी याद किया। भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में बुधवार को हरियाणा के सभी 307 मंडलों में शहीद नमन और रंग दे बसंती चोला कार्यक्रम आयोजित किए। खुद प्रदेश अध्यक्ष ने तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इन तीनों की कार्यक्रमों में धनखड़ ने भाजपा का ऐजेंडा साफ कर दिया कि कांग्रेस द्वारा उपेक्षित बलिदानियों को सम्मान देने और उनका नाम उजागर करने के लिए भाजपा पहले भी लगातार काम करती रही है और भविष्य में भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि हम शहीदों की सोच को सदा जिंदा रखेंगे। इस पर उन्होंने “शहीदों तुम्हारी सोच पर, पहरा देंगे ठोक कर”स्लोगन भी कार्यकर्ताओं को दिया। इस कार्यक्रम में ओमप्रकाश धनखड़ की मौजूदगी में प्रदेश मीडिया सह प्रमुख अरविंद सैनी, जिला महामंत्री मनीष गाडोली, महेश यादव, जिला भाजयुमो अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र यादव, महामंत्री मुकेश जेलदार, पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रंग दे बसंती चोला गीत गाकर शहीदों को नमन किया।

कांग्रेस को गलती का अहसास, अच्छी बात
ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेसी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि भाजपा की देखादेखी अब कांग्रेसी नेता भी शहीदों को याद करने उनके गांवों तक पहुंच रहे हैं। धनखड़ ने कहा कि शायद अब कांग्रेस को अपनी गलतियों का अहसास होने लगा है, लेकिन यह अच्छी बात है। अगर कांग्रेस सही फैसले सही समय पर लेती तो स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले लाखों सेनानियों का नाम और उनकी शौर्य गाथाएं हमारे इतिहास के पन्नों में दर्ज होती, लेकिन कांग्रेस ने सारा श्रेय खुद लेने की कोशिश की, जिससे हजारों बलिदानियों के साथ न्याय नहीं हो सका।