उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने महिला सुरक्षा व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की समीक्षा की

January 15, 2021

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने महिला सुरक्षा व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की समीक्षा की

हिसार, 15, जनवरी रवि पथ :

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने निर्देश दिए हैं कि जिले में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को और अधिक प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए। विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने ये निर्देश दिए। इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, पोश एक्ट, सखी, वन स्टॉप सेंटर, पीसीपीएनडीटी, एमटीपी, एनीमिया मुक्त हिसार आदि अभियानों की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पीसीपीएनडीटी व एमटीपी एक्ट को और अधिक कड़ाई से लागू करते हुए व्यापक कार्य योजना बनाई जाए। अभी जिले का लिंगानुपात 922 है, जिससे बढ़ाकर 950 तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्हें अवगत करवाया गया कि गत वर्ष पीएनडीटी के 22 तथा एमटीपी के 17 मामलों में एफआईआर दर्ज करवाई गई, न केवल जिले में बल्कि जिले से बाहर तथा दूसरे प्रदेशों में भी रेड करके लिंग जांच गिरोह का भांडाफोड़ किया गया। कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए बनाए गए पोश एक्ट की समीक्षा के दौरान अवगत करवाया गया कि इस एक्ट के तहत पिछले 4 माह में 90 से अधिक सरकारी कार्यालयों में आंतरिक शिकायत समिति गठित की गई है। इसके अतिरिक्त 50 से अधिक स्कूलों में भी इस समिति का गठन किया जा चुका है।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला की महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर में मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाए ताकि वे मुसीबत के समय जरूरत पडऩे पर इस केंद्र की सेवाओं की मदद ले सकें। वन स्टॉप सेंटर पर आने वाली पीडि़त महिलाओं को एक ही स्थान पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। इसलिए महिलाओं को अपने साथ हो रहे अन्याय अथवा घरेलू हिंसा से बचाव के लिए इस केंद्र से सहायता लेनी चाहिए।


एनीमिया मुक्त अभियान की समीक्षा के दौरान उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि जिले में अभी तक यह अभियान काफी सफल रहा है। लगभ 3500 महिलाओं व बच्चों की एनीमिया जांच की जा चुकी है। एनीमिया के लक्षण वाले महिलाओं व बच्चों को नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई हैं।
बैठक में एसीयूटी अंकिता चौधरी, सीटीएम पुलकित मल्होत्रा, डीएसपी अभिमन्यु लोहान, महिला एवं बाल विकास विभाग से अनीता दलाल, रैड क्रॉस सचिव रविंद्र लोहान, सीएमजीजीए सौम्या व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।