उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

March 18, 2021

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

हिसार, 18 मार्च रवि पथ :

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला नगर योजनाकार जेपी खासा ने उपायुक्त को अवैध कॉलोनियों/निर्माण के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही बारे अवगत करवाया।
जिला नगर योजनाकार ने बताया गया कि नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा चण्डीगढ़ द्वारा अवैध कालोनियों का डाटा एकत्रित करने के लिए एक पोर्टल जारी किया गया है, जिस पर कालोनी की पंजीकृत वेलफेयर एसोसिएशन या अन्य व्यक्ति पोर्टल पर अवैध कालोनी में आ रही कठिनाई जिनमें सडक़, सीवरेज, बिजली आदि के संबंध में डाटा अपलोड कर सकते हैं। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि इस विभाग के अंतर्गत आने वाले नियंत्रित क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में अवैध रूप से निर्माण करना, सडक़ बनाना, सडक़ों से पहुंच प्राप्त करना, भूमि को टुकड़ों में बेचना या उन पर निर्माण करना व इस बारे किसी भी तरह का विज्ञापन देना, नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम 1963 एवं शहरी क्षेत्र अधिनियम 1975 के प्रावधानों की उल्लंघना करना है।
उन्होंने बताया कि अधिनियमों की उल्लंघना करने वालों के विरूद्घ विभाग द्वारा पुलिस विभाग में शिकायत देने एवं निर्माण को गिराने बारे कार्यवाही की जाती है।

इस प्रकार के अपराध के लिए न्यायालय द्वारा तीन वर्ष तक के कारावास या जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान भी है। इस विभाग के अन्तर्गत आने वाले नियंत्रित क्षेत्रों/शहरी क्षेत्रों में नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा चंडीगढ़ से अनुमति प्राप्त किए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण या अवैध कालोनी की स्थापना ना करें व ऐसी अवैध कालोनी में प्लाट ना खरीदें। उन्होंने बताया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा भोली भाली जनता को एग्रीमेंट पर प्लाट बेचे जा रहे हैं जोकि पूर्णतया अवैध है। इसके अतिरिक्त सर्वसाधारण को यह भी सूचित किया जाता है कि हाउस बिल्डिंग सोसायटी व अन्य सोसायटियों के झांसे में आकर प्लाट न खरीदें व न ही निर्माण करें। जिले में घोषित नियंत्रित क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों की सूचना विभाग की वैबसाईट  www.tcpharyana.gov.in  पर भी प्राप्त की जा सकती है। अधिनियमों से संबंधित कोई भी जानकारी किसी भी कार्यदिवस में जिला नगर योजनाकार, कमरा न. 442, लघु सचिवालय हिसार से प्राप्त की जा सकती है।