जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

December 28, 2023

जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

उपायुक्त ने जिले में रजिस्टर्ड सभी एंबुलेंस को हैल्पलाईन नंबर 108 तथा 112 से कनेक्ट करने के लिए मैकेनिजम तैयार करने के निर्देश दिए

कहा, यह भी जांच करें कि क्या सभी एंबुलेंस में नियमानुसार निर्धारित उपकरण हैं या नहीं

हिसार, 28 दिसंबर रवि पथ :

उपायुक्त उत्तम सिंह ने वीरवार को जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, स्वास्थ्य तथा पुलिस विभाग सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को ऐसी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं, जिसमें सडक़ दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को उपचार मिलने में लगने वाले समय को घटाकर कम से कम किया जा सके।
इसके लिए उन्होंने जिले में रजिस्टर्ड सभी एंबुलेंस को हैल्पलाईन नंबर 108 तथा 112 से कनेक्ट करने के लिए मैकेनिजम बनाने की दिशा में गंभीरता से कार्य करने की भी हिदायत दी। उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि आरटीए कार्यालय, सिविल सर्जन के साथ मिलकर यह भी जांच करें कि क्या सभी एंबुलेंस में नियमानुसार सभी निर्धारित उपकरण हैं या नहीं।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने बताया कि इस दिशा में आईआईटी मद्रास के सहयोग से सरकार द्वारा एक पहल की जा रही है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जिले के सभी सुविधाओं से युक्त ट्रामा सेंटर को चिन्हित किया जाएगा। जहां बिना विलंब के घटना स्थल से चलते ही घायल व्यक्ति के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए जाएंगे। इससे दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचाने में मद्ïद मिलेगी। बैठक के दौरान सभी पुलिस नाकों पर एक विशेष अभियान चलाकर ट्रेक्टर ट्रोलियों सहित अन्य वाहनों डिवाइडर, खंभों, बैरिकेड इत्यादि पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने तथा कोहरे की स्थिति में सफेद पट्टïी को दुरूस्त करने की हिदायत भी दी गई।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित मापदंडों के अनुसार सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं नागरिकों की यात्रा-सुरक्षा के लिए दृष्टिïगत कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्हें अवगत करवाया गया कि नवंबर माह के दौरान हिसार जिले में 30 व हांसी में कुल 13 सडक़ दुर्घटना हुई है, जिनमें हिसार जिले में 8 तथा हांसी में 6 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी कदम उठाते हुए ई-चालान व मोबाइल ऐप की सहायता से ऑवर स्पीड, बिना हेल्मेट, ट्रिपल सवारी तथा बिना सीट बैल्ट वाले चालकों के चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने हाईवे पर होटलों एवं ढाबों तथा एनएच-9 पर बने अवैध कट को बंद करने के साथ-साथ सडक़ों एवं पुलों पर उचित लाईट व्यवस्था करने की हिदायत दी।
उन्होंने पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एनकोर्ड (ड्रग फ्री हरियाणा) के तहत ड्रग तस्करी एवं नशीली दवाओं पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त रूप से कार्यवाही करने की हिदायत दी। स्कूल, कॉलेज व अन्य सभी शिक्षण संस्थाओं में नशा मुक्ति की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को नशे से ग्रस्त व्यक्तियों के इलाज के लिए अग्रणी कार्य कर रही संस्थाओं के साथ मिलकर नशा मुक्ति केंद्रों की सहायता से उनके परिवारों को प्रोत्साहित करने की हिदायत दी। अवैध खनन के विषय पर बैठक में उपायुक्त ने ऑवर लोडिंग वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए संबंधित विभागों द्वारा संयुक्त टीम गठित करके प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) एवं ज्यादा से ज्यादा चालान करने की हिदायत दी। बैठक में हिसार के पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, हांसी के पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद, आरटीए सचिव सुनील कुमार, नारनौंद के एसडीएम सोनू भट्टï, हिसार के एसडीएम जयवीर यादव, हांसी के एसडीएम मोहित महराणा, बरवाला की एसडीएम विजया मलिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Tags: , , , ,