निपुण हरियाणा मिशन : जिला स्तरीय संचालन कमेटी की बैठक आयोजित

April 5, 2023

निपुण हरियाणा मिशन : जिला स्तरीय संचालन कमेटी की बैठक आयोजित

हिसार, 05 अप्रैल रवि पथ :

हरियाणा सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा नई शिक्षा नीति के अंतर्गत निपुण हरियाणा मिशन के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा पहली से तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई को उन्नत बनाने के लिए निपुण हरियाणा मिशन को शुरू किया गया है। मिशन को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग की टीमें लगातार फील्ड में काम कर रही हैं।
यह बात बरवाला के एसडीएम अश्वीर नैन ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में निपुण हरियाणा मिशन की जिला स्तरीय संचालन कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों सेे कही। उन्होंने कहा कि निपुण अभियान का उद्देश्य है कि छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल में प्राथमिक शिक्षा का बेहतर ज्ञान मिले और किताबों को अच्छी तरह से समझ सके ताकि जिले के प्राथमिक विद्यालय में पढऩे वाले बच्चे मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान में निपुण हो सके एवं उन्हें जीवन में आगे चलकर जटिल समस्याओं को समझने में आसानी हो। उन्होंने बताया कि निपुण मिशन पीपीपी मोड पर कार्य करता है, जिसमें सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ गैर सरकारी संस्थाएं भी अध्यापकों के एफएलएन प्रशिक्षण में सहयोग दे रहीं हैं। एसडीएम ने बताया कि शैक्षणिक स्तर 2023-24 के दौरान जिले में प्रत्येक खंड से एक अध्यापक को हर महिने एफएलएन गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमारी, उप-जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता रानी, डाईंट्स मात्रश्याम के प्राचार्य, उप-सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा, संपर्क एवं एलएलएफ एनजीओ के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।