उपायुक्त ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली, लंबित मामलों के निपटान में गंभीरता से कार्य करने के दिए निर्देश

January 14, 2021

उपायुक्त ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली, लंबित मामलों के निपटान में गंभीरता से कार्य करने के दिए निर्देश

हिसार, 14 जनवरी  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज कॉन्फ्रेंस कक्ष में राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ विभिन्न राजस्व मामलों पर चर्चा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में स्वामित्व योजना, जमाबंदी, लम्बित इंतकाल, रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन डीड डिलीवरी, राजस्व से संबंधी कोर्ट केस, आबियाना रिकवरी, सरप्लस से संबंधित केस, स्पेशल गिरदावरी, पीएसी, सीएजी पैरा, सरल पोर्टल का नवीनतम स्टेटस व सरल ई-टिकटों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और इनके जल्द क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में 27 जनवरी को रिव्यू मिंटिंग का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त ने सभी उपमंडलाधीशों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने अधीन क्षेत्रों की विशेष गिरदावरी की रिपोर्ट 10 दिन के अंदर-अंदर भिजवाएं ताकि फसल खराबे का मुआवजा किसानों को दिलाने की दिशा में आगामी कार्यवाही की जा सके। उन्होंने तहसीलदारों को भी निर्देश देते हुए कहा कि लंबित आबियाना वसूली के संबंध में नम्बरदारों की मीटिंग बुलाएं। इसके साथ ही राजस्व मामलों से जुड़े सभी मामलों को पोर्टल पर अपलोड करना भी सुनिश्चित किया जाए। इसके उपरांत उपायुक्त ने कहा कि स्वामित्व योजना को लेकर ग्रामसभा की बैठक बुलाकर गांव में रजिस्ट्रेशन डीड वितरण का कार्य जल्द शुरू करें और इसी प्रकार से जमाबंदी के बकाया मामलों को भी जल्द निपटाएं। उन्होंने सभी उपमंडलाधीश को निर्देश देते हुए कहा कि लंबित पड़ी सीएम विंडो एवं सीपीग्राम की शिकायतों का भी तत्परता से निपटान किया जाए।


उपायुक्त ने बैठक में जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा सभी तहसीलों में हाई स्पीड इंटरनेंट की सेवा उपलब्ध करवाएं और निरतंर इसकी चैकिंग की जाए। राजस्व विभाग से संबंधी कोर्ट केस के मामलें है, उनको भी प्राथमिकता के आधार पर निपटाकर रिकवरी करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने डीडीपीओ को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में जो नीलामी होती है, उसका आबियाना समय पर जमा करवाया जाए।
इस अवसर पर एसीयूटी अंकिता चौधरी, एसडीएम नारनौंद विकास यादव, एसडीएम हिसार अश्वीर नैन, एसडीएम बरवाला राजेन्द्र कुमार, जिला राजस्व अधिकारी राजबीर धीमान, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुरजभान, एडीआईओ अखिलेश, सभी तहसीलदार/ नायब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।