जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

November 28, 2022

जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

हिसार, 28 नवंबर रवि पथ :

उपायुक्त उत्तम सिंह ने जिले में सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सडक़ सुरक्षा के दृष्टिïगत निर्धारित मापदंडों के अनुसार कार्यवाही करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
वे सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के दृष्टिïगत बिना हैल्मेट, विपरित साईड, बिना सीट बैल्ट तथा ऑवर स्पीड तथा ऑवर लोडिंग वाहनों के चालान करने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को एक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए सडक़ मार्गों पर सफेद पट्टïी, स्पीड ब्रेकर, साईन बोर्ड आदि लगाने की भी हिदायतें दी हैं। जिले में 49 सडक़ दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 38 हिसार तथा 11 हांसी में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गत मास के दौरान जिले में 20 घातक सडक़ दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 19 हिसार तथा एक हांसी में हुई है। इन दुर्घटनाओं में 22 व्यक्तिओं की मृत्यु तथा 5 जख्मी हुए हैं।
उपायुक्त उत्तम सिंह ने सडक़ सुरक्षा के दृष्टिïगत वन विभाग के अधिकारियों को सडक़ मार्गों पर वृक्षों की टहनियों की कटाई/छंगाई करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं ताकि विभाग से संबंधित किए जाने वाले कार्यों का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जा सके। कार्यकारी अभियंता नवीन श्योराण ने बताया कि बरवाला-बधावड़ सडक़ मार्ग पर बिजली के पोल खड़े होने के कारण सडक़ दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है, इसलिए इनको हटाया जाए। उपायुक्त ने बिजली निगम के अधिकारियों को तत्परता से इन पोलों को हटाने के निर्देश दिए हैं, अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरूद्घ प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करवा दी जाएगी। बैठक में विभिन्न सडक़ मार्गों की मरम्मत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
क्षेत्रिय परिवहन प्राधिकरण डॉ सुनील कुमार ने बैठक में विभिन्न सडक़ मार्गों की स्थिति एवं संबंधित विभागों द्वारा कार्य किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।