गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

January 7, 2021

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

हिसार, 07 जनवरी रवि पथ :

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर वीरवार को अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने जिला सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि समारोह के लिए सभी संबंधित विभाग समय रहते अपनी तैयारियां पूरी करें और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन समर्पण भावना से करें। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह भव्य तरीके से मनाया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को स्थानीय महावीर स्टेडियम में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी। उन्होंने शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, बिजली व पशुपालन विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम में सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं वाली सुंदर व आकर्षक झांकियां बनाने के भी निर्देश दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति की भावना के साथ-साथ विविधता होनी चाहिए।


उन्होंने समारोह स्थल पर बिजली, पेयजल, शौचालय, सफाई, स्वास्थ्य सेवाओं, साउंड सिस्टम, साज-सज्जा व अन्य कार्यों के लिए संबंधित विभागों की जिम्मेदारी लगाते हुए उन्हें निर्देश दिए कि वे गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य व रोचक बनाने के लिए बेहतरीन योगदान दें। जिस-जिस विभाग को जो-जो जिम्मेदारी दी गई है अधिकारी उसे उचित ढंग से समय रहते पूरा करें। अतिरिक्त उपायुक्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह में मास्क, सैनिटाईजर व एबुलेंस की समुचित व्यवस्था करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए की गणतंत्र दिवस में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों की सम्मानित सूची 22 जनवरी तक उपायुक्त कार्यालय भिजवाएं और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जिस अधिकारी/कर्मचारी का नाम सम्मानित के लिए भेजा जाए वह पिछले 3 वर्ष के दौरान सम्मानित न हुआ हो।
इस अवसर पर एसीयूटी अंकिता चौधरी, हांसी एसडीएम जितेंद्र अहलावत, बरवाला एसडीएम राजेंद्र कुमार, डीसएपी जोगेंद्र शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।