जन परिवाद समिति बैठक में व्यक्तिगत शिकायतों की बजाय व्यापक जनहित तथा सार्वजनिक समस्याओं को प्राथमिकता दे अधिकारी : बिजली मंत्री

December 3, 2021

जन परिवाद समिति बैठक में व्यक्तिगत शिकायतों की बजाय व्यापक जनहित तथा सार्वजनिक समस्याओं को प्राथमिकता दे अधिकारी : बिजली मंत्री

कहा, पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी अपने व्यवहार में लाए बदलाव

हिसार, 03 दिसंबर रवि पथ :

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक में रखे जाने वाले परिवादों में व्यक्तिगत शिकायतों की बजाय व्यापक जनहित तथा सार्वजनिक समस्याओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।
बिजली मंत्री शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। परिवेदना समिति की बैठक में 14 शिकायतें रखी गई, जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा शेष शिकायतों को आगामी बैठक में रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि परिवेदना समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य समस्याओं का शीघ्र निदान सुनिश्चित करना है। उन्होंने डीआईजी बलवान सिंह राणा व हांसी पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत को पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के व्यवहार में बदलाव लाने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए। बिजली मंत्री ने कहा कि परिवेदना समिति के गैर-सरकारी सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र से संबंधित रखी जाने वाली समस्याओं का निदान करने के लिए जिला प्रशासन कारगर कदम उठाएं।
बिजली मंत्री ने परिवेदना समिति की बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित 14 शिकायतों के दोनों पक्षों के विचारों को सुनने के उपरांत अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया, उन्होंने लंबित शिकायतों को आगामी बैठक में रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना, घिराए से पूर्व विधायक प्रोफेसर छत्रपाल, उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी, नगर निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग, डीआईजी बलवान सिंह राणा, हांसी पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत, अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल सहित अनेक परिवेदना समिति के सरकारी एवं गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित थे।