प्रस्तावित नारनौंद बाईपास हेतु उपायुक्त ने राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली

September 7, 2021

प्रस्तावित नारनौंद बाईपास हेतु उपायुक्त ने राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली

हिसार, 07 सितंबर  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने प्रस्तावित नारनौंद बाईपास एवं विभिन्न सडक़ मार्गों के सुधारीकरण के दृष्टिïगत उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने एसडीएम विकास यादव व संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रस्तावित निर्माण कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने कहा कि व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित नारनौंद बाईपास, डाटा से लुहारी राघो सडक़ का विस्तार तथा हिसार से जींद वाया नारनौंद सडक़ को अपग्रेड करने के कार्यों को पूरा करने की दिशा में जल्द से जल्द सभी औपचारिकताएं पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा कि नारनौंद बाईपास के लिए जिन किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा, उन्हें राज्य सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण को लेकर जो मापदंड निर्धारित किए गए हैं, उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए।
इस अवसर पर हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज, लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा) हांसी के कार्यकारी अभियंता मनोज ओला, विशाल कुमार, तहसीलदार हरिकेश, नायब तहसीलदार ललीत जाखड़, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।