जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

July 30, 2021

जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

हिसार, 30 जुलाई  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिले के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में अनधिकृत कॉलोनियों में किए जाने वाले निर्माण कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने बैठक में अधिकारियों के साथ कन्ट्रोल एवं अर्बन एरिया में की जाने वाली कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा की जाने वाली कार्यवाही बारे पुलिस विभाग के अधिकारी संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध शीघ्र प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करें। उन्होंने सहकारी समीतियों के सहायक सचिव को निर्देश दिए कि वे संबंधित रिकॉर्ड को शीघ्र नगर योजनाकार कार्यालय को उपलब्ध करवाएं।


जिला नगर योजनाकार जेपी खासा ने बताया कि विभाग द्वारा अनाधिकृत कॉलोनियों में अवैध निर्माण को तोडफ़ोड़ करने की प्रक्रिया निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत कॉलोनी में प्लॉट न खरीदें और न ही किसी प्रकार का कोई प्रोजेक्ट लगाएं। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए लघु सचिवालय स्थित जिला नगर योजनाकार कार्यालय में किसी भी दिवस को संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
इस अवसर पर बरवाला के एसडीएम राजेंद्र सिंह, हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, सहायक रजिस्ट्रार सहकारिता समितियां संजीव शर्मा, जिला वन अधिकारी पवन ग्रोवर, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता विशाल कुमार, उप-पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सहित पुलिस विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।