मंडलायुक्त ने उपायुक्तों की बैठक लेकर मॉडर्न रेवेन्यू रिकॉर्ड तथा स्वामित्व योजना के कार्यो की समीक्षा की

July 14, 2021

मंडलायुक्त ने उपायुक्तों की बैठक लेकर मॉडर्न रेवेन्यू रिकॉर्ड तथा स्वामित्व योजना के कार्यो की समीक्षा की

हिसार, 14 जुलाई  रवि पथ :

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना तथा जिला मुख्यालयों पर स्थापित किए जाने मॉडर्न रेवेन्यू रिकॉर्ड रूम की प्रगति की समीक्षा को लेकर हिसार मंडल के आयुक्त चंद्रशेखर ने उपायुक्तों तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कंसोलिडेशन ऑफ लैंड होल्डिंग एंड लैंड रिकॉर्ड हरियाणा की निदेशक आमना तसनीम ने हिसार मंडल के सभी जिलों में स्वामित्व योजना तथा मॉर्डन रेवेन्यू रिकॉर्ड रूम को लेकर किए जा रहे कार्यों पर प्रेजेंटेशन दी। बैठक के दौरान फतेहाबाद के उपायुक्त महावीर कौशिक, जींद के उपायुक्त आदित्य दहिया, हिसार की उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी तथा सिरसा के उपायुक्त अनीश यादव ने अपने जिलों में स्वामित्व योजना तथा मॉर्डन रेवेन्यू रिकॉर्ड रूम की स्थापना को लेकर अभी तक हुए कार्यों की जानकारी दी और इस दिशा में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त चंद्रशेखर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सदियों पुराने राजस्व रिकॉर्ड को डिजिटल करने की दिशा में अहम निर्णय लिया है। इस दिशा में काफी तेजी से कार्य चल रहा है। कार्य पूरा होने के बाद माउस के क्लिक पर राजस्व रिकॉर्ड आसानी से उपलब्ध होगा। पुरानी पद्धति में रिकॉर्ड को देखने और पता लगाने में काफी समय लगता था। उन्होंने बताया कि राजस्व रिकॉर्ड में लाखों की संख्या में फाइलें हैं इनमें कई फाइलें तो आजादी से भी कई दशक पूर्व की है, जिन्हें राजस्व विभाग द्वारा मैन्युअल रूप से रखा जा रहा है।

इस कारण से कई बार दिक्कतों का सामना करना पडता है। नई पहल के तहत महत्वपूर्ण राजस्व अभिलेखों व दस्तावेजों को स्कैन करके सूचीबद्ध किया जा रहा है, आधुनिक रिकॉर्ड रूम में इन्हे डिजिटल बॉक्स में रखा जाएगा। इन अभिलेखों/दस्तावेजों को जरूरत के समय प्राप्त किया जा सकता है जिससे विभाग और आम जनता के समय और धन की बचत होगी। मंडलायुक्त ने कहा कि सभी उपायुक्त अपने-अपने जिलों में मॉर्डन रिकॉर्ड रूम स्थापित करने की दिशा में तेजी से कार्य करें। इसी प्रकार से गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की दिशा में आरंभ की गई स्वामित्व योजना के लंबित कार्यो को भी समयबद्घ ढंग से पूरा किया जाए। इस योजना से गावों में वर्षों से चले आ रहे आपसी विवादों का समाधान होगा। बैठक में मंडलायुक्त के ओएसडी वेदप्रकाश, जिला हिसार के राजस्व अधिकारी बिजेद्र भारद्वाज, फतेहबाद के राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल, सिरसा के राजस्व अधिकारी चांदी राम, डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल उपस्थित थे।