ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर फैडरेशन की बैठक में वितरकों को आ रही समस्याओं पर हुई चर्चा

June 28, 2021

ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर फैडरेशन की बैठक में वितरकों को आ रही समस्याओं पर हुई चर्चा

प्रदेशाध्यक्ष सतेंद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपस्थित हुए विभिन ऑयल कंपनियों के वितरक –

आश्वासन के बावजूद वितरकों का कमीशन न बढ़ाए जाने पर रोष व्यक्त किया –

हिसार 28 जून रवि पथ  :

ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर फेडरेशन (एन.डब्लू.आर.) के तत्वाधान में गैस एजेंसी एसोसिएशन, हिसार की बैठक सतेंद्र सिंह, प्रदेशाध्यक्ष, हरियाणा की अध्यक्षता में हिसार में हुई जिसमें तीनों ऑयल कंपनी के सभी वितरक उपस्थित रहे। बैठक में वीरेंद्र रेहडू, संचालक पेट्रोगैस, तलवंडी राणा के असामयिक निधन व कोरोना काल के दौरान हुई मौतों पर 2 मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मीटिंग में मुख्य रूप से कोरोना काल के दौरान वितरकों को आ रही दिक्कतों को लेकर चर्चा हुई।
प्रदेशाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने करोना काल के दौरान गैस वितरकों व उनके स्टाफ द्वारा जो निर्बाध रूप से गैस की सप्लाई हर घर तक पहुंचाई उसके लिए सराहना की गई। गैस वितरकों व उनके स्टाफ के लिए आयोजित किए गए वैक्सीनेशन कैंप के लिए मेडिकल स्टाफ व जिला प्रशासन का धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। मुख्य रूप से गांव में सी.एस.सी/वी.एल.ई सेंटर खोले जाने, कंपनियों द्वारा वितरकों पर गैरजरूरी एम.डी.जी. लगाए जाने, कोरोना कॉल में अधिकतर व्यवसायिक संस्थान बंद रहे उसके बावजूद 19 कि.ग्रा. सिलेंडरों को कंपनी द्वारा भेजे जाने, डिजिटल ट्रांजैक्शंस में आ रही दिक्कतों बारे, इंश्योरेंस, आई.वी.आर.एस., 19 कि.ग्रा. सिलेंडरों के किराए, पाइपलाइन, स्टार रेटिंग, प्रोएक्टिव बुकिंग, ट्रांजिट लॉस व किस तरीके से उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा दी जाए आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।


केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा बार-बार आश्वासन देने के बावजूद लंबे समय से वितरकों का कमीशन ना बढ़ाए जाने पर रोष प्रस्ताव पारित किया गया तथा बैठक की सारी कार्रवाई को पत्र द्वारा केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय व तीनों ऑयल कंपनी के अधिकारियों को लिखे जाने बारे महासचिव विक्रम सिंह से अनुरोध किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने कहा कि आज जिन मुद्दों पर चर्चा हुई है उन को पत्र लिखकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय है तीनों ऑयल कंपनी के अधिकारियों को सूचित किया जाएगा तथा अगर इन पर जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिए गए तो वितरक साथी कठोर कदम उठाने पर भी मजबूर हो जाएंगे।
बैठक में मुख्य रूप से सज्जन कुमार, ईश्वर सिंह व विक्रम राठौड़, उपप्रधान अनिल कुमार, सुरेंद्र सिंह व संदीप जिंदल, महासचिव विक्रम सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र गोयल, सह-सचिव संदीप यादव व सचिन जागलान, सह कोषाध्यक्ष ललिता टांक, मीडिया प्रभारी राज कटारिया तथा कार्यकारिणी सदस्य जोगिंदर सिंह व सुभाष बिश्नोई मुख्य रूप से उपस्थित रहे।