नगरपालिका उकलाना में होने वाले चुनाव के सबंध में एसडीएम ने ली बैठक

December 24, 2020

नगरपालिका उकलाना में होने वाले चुनाव के सबंध में एसडीएम ने ली बैठक

अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

हिसार, 24 दिसंबर रवि पथ ;

उपमण्डलाधीश डॉ. अश्वीर नैन ने लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में नगरपालिका उकलाना में 27 दिसंबर को होने वाले चुनाव के सबंध में पीठासीन व पोलिंग अधिकारियों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रात: 8 से सांय 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। एसडीएम नैन ने कहा कि चुनाव हमारे लोकतंत्र का महत्वपूर्ण अंग है, इसलिए इसे निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाया जाए।
डॉ. अश्वीर नैन ने बताया कि नगर पालिका उकलाना के प्रधान व सदस्यों के चुनाव के लिए 15 बूथ स्थापित किए गए हैं। हर बूथ पर दो ईवीएम मशीनें रखी जाएंगी और दोनों में वोट डालना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चुनाव से पूर्व एंजेटों की उपस्थिति में प्रात: 7 बजे मॉक पोल का आयोजन करवाया जाएगा। मॉक पोल करवाने के पश्चात मशीन को क्लीयर अवश्य करें।
उन्होंने बताया कि 26 तारीख को प्रात: 9:30 बजे मार्किट कमेटी कार्यालय में पोलिंग पार्टियों को चुनाव से सबंधित सामग्री वितरित की जाएगी। पोलिंग पार्टियों को निर्धारित वाहन में ही पोलिंग स्टेशन तक जाना होगा। उन्होंने चुनाव से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि पोंलिग बूथ पर किसी भी पार्टी से संबंधित पोस्टर इत्यादि नहीं लगा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पोलिंग एजेंट 100 मीटर की परिधि के बाहर ही अपना काउंटर स्थापित कर सकते हैं। 200 मीटर के दायरे में कोई भी प्राईवेट वाहन नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक उम्मीदवार अपने तीन एंजेट नियुक्त कर सकेगा।

पोलिंग बूथों पर महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग लाईने बनाई जाएंगी। कोरोना महामारी के चलते कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को चुनाव के अंतिम एक घण्टें में अपना मत डालने की अनुमति दी जाएगी। चुनाव के लिए एक प्रिजाईडिंग एवं तीन पोंलिग अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। प्रिजाईडिंग अधिकारी चुनाव से संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र के अन्दर मान्यता प्राप्त प्रेस रिपोर्टर प्रवेश कर सकेंगे परन्तु वोट डालते हुए किसी भी व्यक्ति की फोटोग्राफी करने की अनुमति नहीं होगी।
उपमण्डलाधीश डॉ. अश्वीर नैन ने बताया कि हर दो घण्टे में चुनाव प्रक्रिया की रिपोर्ट निरंतर रूप से देनी होगी। उन्होंने कहा कि सांय 5:30 बजे के पश्चात लाइन में लगे मतदाताओं का वोट डलवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने प्रोजाईडिंग अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव समाप्ति उपरांत मशीन का क्लोज बटन दबाकर सील किया जाए। इस अवसर पर चुनाव से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।