कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने ली जनपरिवेदना समिति की बैठक

June 8, 2021

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने ली जनपरिवेदना समिति की बैठक

12 मामले सुनवाई के लिए रखे गए जिनमें से अधिकतर का किया समाधान

नारनौल 8 जून  रवि पथ :

कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशु पालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने आज पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवेदना समिति की बैठक में नागरिकोंं केपरिवाद सुने तथा उनमें से ज्यादातर का मौके पर ही निपटान किया। इस मौके पर उनके सामने कुल 12 मामले सुनवाई के लिए रखे गए थे। इसके अलावा भी उन्होंने आमजन की शिकायतें सुनी।
जिला के गाव हुडीना निवासी सभाराम की सुनवाई करते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने पुलिस को निर्देश दिए कि अगर आरोपी लगातार पुलिस की पकड़ से दूर हैं तो उन्हें पीओ घोषित करें। आजमाबाद मौखूता की अंजू की शिकायत पर एलडीएम ने बताया कि प्रार्थी का पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवा दिया गया है तथा उसका 1.20 हजार का लोन मंजूर कर दिया है।
गांव शहबाजपुर केधर्मेंद्र की शिकायत पर अधिकारियों ने बताया कि अगली मासिक बैठक से पहले-पहले फिरनी से कब्जा हटवा दिया जाएगा। इसके अलावा गांव खेड़की के कंवर सिंह की शिकायत पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिना किसी देरी के संबंधित निजी स्कूल से उसके बच्चों का सर्टिफिकेट दिलवाएं।


बैठक मेंं अधिकारियों को संबोंधित करते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अब कोविड-19 के मामले धीरे-धीरे घटने लगे हैं। जिला प्रशासन व नागरिकों की समझदारी से हम जल्द ही इस महामारी को हराने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार टीकाकरण के मामले में गंभीरता के साथ काम कर रही है। यह हमारे देश की ताकत है कि हमने इतने थोड़े दिन मेंं देश मेंं 21 करोड़ से अधिक नागरिकोंं का टीकाकरण करवा दिया है। इस मामले मेंं हम दुनिया से काफी आगे हैं।
इस मौके पर उनके साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव, उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, डीएमसी डा. जेके आभीर व एडीसी अभिषेक मीणा, बीजेपी के जिला प्रधान राकेश शर्मा, नप प्रधान भारती सैनी, गोबिंद भारद्वाज व विजय सांगवान के अलावा समिति के अन्य लोग मौजूद थे।