उपायुक्त ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली

June 8, 2021

उपायुक्त ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली

विकास कार्यों के समयबद्ध निपटान के दिए निर्देश

हिसार, 08 जून  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जिले के लिए की गई घोषणाओं के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विभिन्न विभागों से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं की क्रमवार ढंग से समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण के बाद हालात पहले से बेहतर हुए हैं, इसलिए मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर संबंधित विभाग तेज गति से कार्यों को पूरा करवाएं।

उन्होंने कहा कि यदि कोई घोषणा पर दो या दो से अधिक विभागों से संबंधित हैं तो ऐसे में सभी विभाग आपसी तालमेल कर विकास कार्यों को पूरा करवाएं। इसके अतिरिक्त जिन घोषणाओं पर मुख्यालय के द्वारा कार्यवाही होनी है। उनका फॉलोअप भी नियमित रूप से किया जाए। इस दौरान उन्होंने नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, खेल विभाग, सिंचाई विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी ली।


उन्होंने न्योली कलां फाटक पर बनने वाले ओवरब्रिज, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, मल्टी स्टोरी पार्किंग, आदमपुर-दड़ौली फाटक ओवरब्रिज, रेलवे फाटक महावीर कॉलोनी, रेलवे फाटक सूर्य नगर ओवर ब्रिज, कैमरी रोड़ ओवर ब्रिज, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, बालसमंद में बनने वाले महिला कॉलेज, डेयरी शिफ्टिंग, रिसर्च सेंटर, कौशल विकास केंद्र, हर्बल पार्क, स्टेडियम, व्यायामशालाएं, खरीद केंद्र, माईनर व ग्राम सचिवालय इत्यादि कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली और कहा कि वे मुख्यमंत्री की घोषणाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा करें। विकास कार्यों में प्रयोग में लाई जाने वाली निर्माण सामग्री उच्च गुणवत्ता की होनी चाहिए।