जिले के तालाबों के जीर्णोद्धार को लेकर परामर्श एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित

March 26, 2021

जिले के तालाबों के जीर्णोद्धार को लेकर परामर्श एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित

हिसार, 26 मार्च रवि  पथ ;

जिले के सभी तालाबों के गहरीकरण, सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार इत्यादि कार्यों को लेकर शुक्रवार को जिला परामर्श एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने की। पोंड डाटा मैनेजमेंट सिस्टम के तहत तैयार की जाने वाली पोंड एटलस को लेकर उन्होंने सिंचाई तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से जिले के सभी तालाबों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोंड एटलस के लिए सर्वे का कार्य एकदम दूरूस्त हो। इस अवसर पर उन्होंने राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण तथा उ”ा न्यायालय द्वारा जारी विभिन्न आदेशों की भी समीक्षा की।


बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले में 17 मॉडल तालाब बनाए जाने हैं। मॉडल तालाब विकसित करने की दिशा में अभी तक हुए प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि जल संरक्षण के साथ-साथ तालाबों के जीर्णोद्धार और पर्यावरण सुधार के लिए वृहद पौधारोपण अभियान भी चलाया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने अधिकारियों से तालाब की भूमि पर अवैध कब्जों को हटाने की दिशा में भी जरूरी दिशा निर्देश दिए