रोजगार देने की बजाय रोजगार छिनने का काम कर रही भाजपा सरकार : सुबे सिंह समैण

July 14, 2020

रोजगार देने की बजाय रोजगार छिनने का काम कर रही भाजपा सरकार : सुबे सिंह समैण

हटाए गए 1983 पीटीआई के समर्थन में आई सर्व खापें,18 जुलाई को जींद में होगी महापंचायत

समैन/टोहाना रवि पथ :

सरकार द्वारा हटाए गए 1983 पीटीआई के समर्थन में अब सर्व खाप पंचायतें भी आ गई है। इसको लेकर के 18 जुलाई को जींद में एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी सर्व खाप पंचायतें पीटीआई को अपना समर्थन देगी। सर्व जातीय सर्व खाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूबे सिंह समैण ने अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जो 1983 पीटीआई सरकार द्वारा हटाए गए हैं उनके समर्थन में सर्व खाप आ चुकी है और 18 जुलाई को जींद में पहुंचकर पीटीआई अध्यापकों को समर्थन देते हुए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा कि हटाए गए पीटीआई अध्यापकों को तुरंत बहाल किया जाए।
सूबे सिंह समैण ने अपने निवास स्थान पर प्रेस वार्ता में कहा कि सरकार लोगों को रोजगार देने की बजाय रोजगार छीनने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार या तो अपनी इन हरकतों से बाज आए वरना पीटीआई अध्यापकों के साथ मिलकर सर्व खाप भी आंदोलन करने की राह पर आ सकती है। सूबे सिंह ने कहा कि हटाए गए पीटीआई अध्यापक हमारे समाज के बच्चे हैं और इनके साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 18 तारीख को जींद में जो महापंचायत बुलाई गई है उसमें जो भी निर्णय लिया जाएगा आगामी रणनीति के तहत फिर उस निर्णय पर कार्रवाई की जाएगी।


जानकारी के लिए बता दें कि सरकार द्वारा हटाए गए 1983 पीटीआई अध्यापक लगभग 1 महीने से धरने पर है। सभी जिला हेड क्वार्टर पर पीटीआई अध्यापकों का 1 महीने से धरना चला हुआ है और बहाली की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर जींद में 18 जुलाई को एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सर्व खाप मिलकर कोई बड़ा निर्णय ले सकती हैं।