भाजपा विधायक सरकार द्वारा की जा रही लूट को छुपाने के लिए सारा ठिकरा एक अधिकारी पर फोड़ कर जनता को गुमराह कर रहा है: अभय चौटाला

October 7, 2020

भाजपा विधायक सरकार द्वारा की जा रही लूट को छुपाने के लिए सारा ठिकरा एक अधिकारी पर फोड़ कर जनता को गुमराह कर रहा है: अभय चौटाला

चंडीगढ़, 7 अक्तूबर रवि पथ :

प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार के एक विधायक द्वारा अपनी ही सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के विरोध में विधानसभा के सामने धरने पर बैठने को इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने पाखंड करार देते हुए कहा कि गठबंधन सरकार का कैसे दिवालिया पिट चुका है, ये इसका जीता-जागता सबूत है। सत्तासीन सरकार के विधायक द्वारा एक वरिष्ठ अधिकारी पर मनमानी के आरोप लगाने का मतलब सीधा और स्पष्ट है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और प्रदेश का मुख्यमंत्री कुंभकरणीय नींद सो रहा है।
उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब एक दिन इनके पाखंडों के खिलाफ जनता लामबंद होगी और इस अहंकारी सरकार को सत्ता से अखाड़ फैंकेगी। इनेलो नेता ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि सत्ताधारी सरकार का विधायक अपनी सरकार द्वारा की जा रही लूट और कारगुजारियों को छुपाने के लिए सारा ठिकरा एक अधिकारी पर फोड़ कर जनता को गुमराह करने का काम रहा है। उन्होंने कहा कि अब यह सपष्ट हो गया है कि पिछले छह साल से ही धान खरीद में बहुत बड़ी धांधली चल रही है।
उन्होंने कहा कि इनेलो ने हमेशा किसान, मजदूर और छोटे व्यापारियों के हक की लड़ाई लड़ी है और इस मुद्दे को बार-बार उठाता रहा है कि कैसे धान की खरीद मे किसानों को सरकार द्वारा जम कर लूटा जा रहा है। लेकिन आज भाजपा का राजनैतिक स्तर इतना गिर गया है कि बजाय जनता की तकलीफों को दूर करने के और किसानों को उनकी फसल के उचित दाम देने के धरने पर बैठने जैसी नौटंकी कर प्रदेश की जनता को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर वास्तव में भाजपा विधायक किसानों के प्रति इतना चिंतित है तो विधानसभा से इस्तीफा दें और किसानों के साथ मंडियों में आकर उनकी लड़ाई लड़ें अन्यथा ऐसी नौटंकी कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने की कोशिश न करे।