टैलेंट सर्च चेस टूर्नामेंट में अवलीन लोटस ने मारी बाजी रवि पथ :

August 21, 2022

टैलेंट सर्च चेस टूर्नामेंट में अवलीन लोटस ने मारी बाजी

रवि पथ :

हिसार के होटल गोल्डी में चेस एसोसिएशन हिसार ने राज्य स्तरीय टैलेंट सर्च चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया। इसके अंदर अंडर 11, अंडर 14 और ओपन कैटेगरी में लड़का लड़कियों की संयुक्त रुप से प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस आयोजन में हिसार के मेयर गौतम सरदाना ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। वही जय बालाजी इंडस्ट्रीज का इस टूर्नामेंट में मुख्य सहयोग रहा। इस टूर्नामेंट के अंदर हरियाणा के विभिन्न जिलों से लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसके अंदर लोटस स्कूल के चैस चैंपियन भी अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाने पहुंचे। अंडर 14 मिक्स कैटेगरी में अपने लगभग 40 प्रतिभागियों से मुकाबला करते हुए अवलीन लोटस ने टैलेंट सर्च चेस टूर्नामेंट में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि गौतम सरदाना के कर कमलों से विजेता प्रतिभागी अवलीन को चैस किट भेंट की गई और साथ में सिल्वर मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लोटस स्कूल के चेस कोच तरसेम भी उपस्थित रहे। लोटस इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक महेंद्र कुनर और प्रिंसिपल आरती कुनर ने विजेता प्रतिभागी की हौसला अफजाई की और भविष्य में और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा भी थी।