वंचितों को वरीयता देने वाला बजट है: प्रो. विधु रावल

February 1, 2023

वंचितों को वरीयता देने वाला बजट है: प्रो. विधु रावल

आत्म निर्भर भारत के बढ़ते कदमों का चित्रण करता बजट: प्रो. विधु रावल

समृद्ध, सम्पन्न और समर्थ भारत की नींव रखता बजट: प्रो. विधु रावल

पानीपत, 1 फरवरी  रवि पथ :

भारत की वित मंत्री निर्मला सीता रमण द्वारा संसद में पेश बजट सभी वर्गों का ख्याल रखने वाला है। यह बजट गांव,गरीब या किसान का बजट है, युवा, महिला और उद्यमियों का बजट है, ढांचागत विकास के लिए बजट है। मध्यम वर्ग को राहत देने वाला यह बजट, सभी पैमानों पर सौ फीसदी खरा उतरता है- उक्त शब्द भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रो विधु रावल ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहेl शानदार तथा प्रगतिशील बजट पेश करने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा वित्तमंत्री निर्मला सीता रमण का आभार व्यक्त किया। प्रो. विधु रावल ने कहा की ये बजट आत्मनिर्भर भारत के बढ़ते कदमों का चित्रण खींचता बजट है।

प्रो. विधु रावल ने कहा की किसी भी देश का विकास उसके ढांचागत विकास पर निर्भर करता है। ढांचागत विकास को और अधिक गति देने के लिए पूंजीगत निवेश के लिए दस लाख करोड़ की बड़ी धनराशि का इस बजट में प्रावधान है।

प्रो. विधु रावल ने कहा की महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को ऋण तथा मार्किटिंग में मदद की घोषणा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजना है। महिला सम्मान पत्र योजना गृहिणो की बचत को प्रोसाहिट करेगी। प्रदेश प्रवक्ता प्रो. विधु रावल ने कहा की प्रधानमंत्री कौशल विकास सम्मान योजनाओं से हाथ के दस्तकारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे साथ ही उनको ऋण देकर संबल प्रदान किया जाएगा साथ ही उनको वैश्विक बाजार उपलब्ध करवाया जायेगा। प्रोफेसर विधु रावल ने कहा की एम.एस.एम.ई को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे जिसके लिए 2 लाख करोड़ की अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने जोर देकर कहा की 7 लाख के आय तक आयकर में छूट देकर मध्यम वर्ग को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है। प्रो. विधु रावल ने कहा की श्री अनाज योजना में मोटे अनाज को बढ़ावा देकर तथा एम.एस.एम.ई. को प्रोसाहित कर ये बजट देश को आत्मनिर्भता की और ले जाने वाला है। बचत लिमिट 4.5 लाख से बढ़ाकर 9 लाख करने पर मध्यम वर्ग, पेंशन भोगी तथा समाज के बहुत बड़े वर्ग को राहत प्रदान करेगा। इन सारी विशेषताओं के साथ पूरा देश अमृत काल के प्रथम बजट का ज़ोरदार स्वागत करता है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित मंत्री निर्मला सीता रमण का आभार व्यक्त करता है।