बहादुरगढ़ एसटीएफ ने 10,000/- के ईनामी बदमाश कुलदीप को काबु किया ।

February 3, 2023

बहादुरगढ़ एसटीएफ ने 10,000/- के ईनामी बदमाश कुलदीप को काबु किया ।

करीब 1 साल से फरार था आरोपी कुलदीप

बहादुरगढ़, 03 फरवरी  रवि पथ :

हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने करीब 1 साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए गिरफ्तारी से बचते फिर रहे कुलदीप बदमाश को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी उतर प्रदेश पुलिस का ईनामी मुजरिम घोषित किया जा चुका है। आरोपी का नाम कुलदीप पुत्र चांदीराम वासी भाटला जिला हिसार है।
एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार (IPS) व उप-पुलिस अधीक्षक बहादुरगढ सुरेन्द्र कुमार (HPS) के दिशा-निर्देशानुसार कार्य करते हुए बहादुरगढ़ एसटीएफ इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम ने अतिवांछित अपराधी उतर प्रदेश पुलिस द्वारा 10,000/- रुपये के ईनामी बदमाश कुलदीप पुत्र चांदीराम वासी भाटला जिला हिसार को काबु करने मे सफलता हासिल की है। आरोपी कुलदीप लगभग 1 वर्ष से फरार चल रहा था। आरोपी पशु तस्करी का काम करता था। प्रवक्ता के मुताबिक आरोपी कुलदीप को काबू करके आगामी कार्यवाही हेतु SHO थाना बागपत की टीम के हवाले किया गया है।

आरोपी कुलदीप के खिलाफ दर्ज मामलों का विवरण इस प्रकार है : –
1. मुकदमा न. 387/22 धारा 269/270/429 भा.द.स. 3,11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना बागपत उतर प्रदेश
2.मुकदमा न. 758/22 धारा 2,3 गैंगस्टर एक्ट थाना बागपत उतर प्रदेश