बाढडा हल्के के घर-घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचा कर लूंगी दम: नैना चौटाला

September 9, 2020

बाढडा हल्के के घर-घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचा कर लूंगी दम: नैना चौटाला

बर्बाद हुई फसल का हर हाल में दिलाएगी दिलाएंगे मुआवजा

बाढडा के विकास में लाई जाएगी तेजी, ग्रामीण विकास में रूचि दिखाएं अधिकारीगण : नैना चौटाला

हलके के आधा दर्जन गांवों का दौरा कर सुनी लोगों की समस्याएं, मौके पर ही  समाधान के लिए दिए निर्देश

झोझू कलां, 9 सितंबररवि पथ:

बाढ़डा हल्के के विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। कोरोना संक्रमण के चलते विकास कार्यों पर लगी रोक अब हट गई है। इसलिए  अधिकारीगण विकास कार्य में रुचि लेते हुए तेजी लाएं ताकि जनमानस को सहुलियत हो सकें। यह बात बाढडा़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक नैना सिंह चौटाला ने गाँव झोझू कलां में बनने वाले बस स्टैंड के भूमि पूजन करने के पश्चात उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि कस्बा झोझू कलां को शहर की तर्ज पर विकसित करने के लिए योजनाएं बनाई जा रही है। जिन पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। बड़े प्रोजेक्ट बाढ़डा हल्के में लाए जाएंगे, जिससे बाढडा क्षेत्र के विकास को गति मिल पाएगी। विधायक नैना सिंह चौटाला ने बुधवार को हल्के के गाँव झोझू कलां, छिल्लर, दुधवा, दातौली, बधवाना, बडराई, कादमा इत्यादि गांव का दौरा किया और अनेकों विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किए।  ग्रामीण दौरों के दौरान विधायक नैना चौटाला लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के लिए दिशा निर्देश दिए।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि झोझू कलां में बस स्टैंड बनने से आसपास के दर्जनों गांव को फायदा होगा। यहां से बड़े शहरों के लिए सीधी बस सेवा शुरू होगी। जिससे क्षेत्र के विकास के साथ-साथ व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा गांव कादमा में भी बस सेंड का निर्माण जल्द शुरू करवाया जाएगा।  विधायक नैना चौटाला ने कहा कि बाढडा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। जिसे जल्द से जल्द पुरा करवा दिया जाएगा। पेयजल कि किल्लत दुर हो जाने से महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी।विधायक नैनासिंह चौटाला ने हल्के के किसानों के लिए बड़ी राहत पहुंचाते हुए बर्बाद हुई फसल का हर हाल में मुआवजा दिलाने की घोषणा की। गांव दुधवा पहुंचने  पर क्षेत्र में हजारों पेड लगाकर पर्यावरण की रक्षा करने युवा संगठन के प्रयासों की सराहना की तथा उनके द्वारा लगाएं हुए पेड़ो में पानी डालने के लिए निजी कोष से पानी का टैंकर देने की घोषणा की।