डॉ रमेश पूनिया ने कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को लेकर चलाई,दोस्तों आओ चलें जिंदगी बचाएं मुहिम,ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के सभी मोहल्लों में वितरित करेंगे पल्स ऑक्सीमीटर और कोरोना राहत किट।
रवि पथ न्यूज़ :
कोरोना महामारी की लगातार दो लहरों में लोगों के बीच रहकर डटकर मुकाबला करने और लोगों का हौसला बढ़ाने वाले स्वास्थ्य विभाग के बायोलॉजिस्ट डॉ रमेश पूनिया ने अपनी ड्यूटी से हटकर सामाजिक सरोकार को लेकर एक नई मुहिम,”दोस्तों आओ चलें जिंदगी बचाएं” की शुरुआत गांव मंगाली से हौसला वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों को कोरोना राहत किट प्रदान करने उपरान्त की।इस अवसर पर उनके साथ एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद और अनूप सिंह भी साथ रहे।डॉ रमेश पूनिया ने बताया कि इस मुहिम के तहत ज़िले के सभी गावों और शहर के सभी मोहल्लों में चलाई जाएगी।मुहिम के तहत आज मंगाली गांव में हौसला वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों को किट प्रदान कर शुरूआत की जिसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद लेकर कोरोना संभावित लक्षणों वाले मरीजों का ऑक्सीजन सैचुरेशन चेक करने के लिए ऑक्सीमीटर,फेस शिल्ड, ग्लव्स,मास्क और सैनिटाइजर सहित हल्के लक्षणों के लिए दवा की किट प्रदान की है।हौसला वेलफेयर सोसायटी मंगाली द्वारा गांव में स्वच्छता अभियान,नए पार्क का निर्माण व विकास कार्यों सहित अन्य सामाजिक उत्थान के कार्यों में बढ़-चढ़कर उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं।सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अपने गांव और मोहल्लों में ऐसे मरीजों का ऑक्सीजन लेवल चेक करके आपातकालीन स्थिति में पहुंचने से पहले मदद पहुंचाई जाएगी ताकि मरीज को समय रहते समुचित इलाज प्रदान किया जा सके।
इस कार्य में डॉ रमेश पूनिया मरीजों को हर संभव मदद प्रदान करवाएंगे जिसमें हस्पताल में भरती करवाना, बेड उपलब्ध करवाने से लेकर तमाम तरह की मदद करेंगे।डॉ पूनिया ने जिले के सभी गांव और शहर के युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि इस मुहिम से जुड़ने के लिए वह व्यक्तिगत रूप से उनसे संपर्क कर सकते हैं इसके अलावा उनके सहयोगी कर्मचारी साथी भी उक्त मुहिम में उनका सहयोग करेंगे। प्रत्येक गांव और शहर के मोहल्लों में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में ऐसे मरीजों की निगरानी रखेंगे और इसकी सूचना वे सीधे डॉ रमेश पूनिया और उनके सहयोगी साथियों को प्रदान करेंगे।इस अवसर पर हौसला वेलफेयर सोसायटी के प्रधान श्रवण पूनिया,सचिव रमेश सेन, कोषाध्यक्ष सज्जन सिंह, उपप्रधान पवन कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र पूनिया,अनिल कुमार,रवि,प्रवीण कालवा,मास्टर फकीरचंद, हरिसिंह,नरेंद्र गौड़ लोकेश,विक्रम पुनिया,विकास सहित गांव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।