जिले में अवैध निर्माण पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए : उपायुक्त

June 21, 2021

जिले में अवैध निर्माण पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए : उपायुक्त

हिसार, 21 जून रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को अवैध निर्माण को लेकर की जाने वाली कार्यवाही से संबंधित प्राथमिक सूचना रिपोर्ट की प्रति नगर योजनाकार कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए हैं।
वे सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में नगर योजनाकार विभाग की प्रगति की समीक्षा कर रही थी।

उन्होंने बैठक में उपस्थित उप-पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि नगर योजनाकार विभाग द्वारा अवैध कालोनियों में की जाने वाली कार्यवाही से संबंधित एफआईआर की प्रति जिला नगर योजनाकार के कार्यालय में शीघ्र भिजवाई जाए, साथ ही सहकारी समितियां के सहायक रजिस्ट्रार ं संजीव को सोसायटी की पूरी डिटेल, खरीदी गई जमीन का पूरा ब्यौरा तथा सोसायटी द्वारा अलॉटमेंट मेम्बरशिप ट्रांसफर का पूरा विवरण नगर योजनाकार कार्यालय को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने बैठक में नगर योजनाकार विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर बरवाला एसडीएम राजेन्द्र कुमार, सहायक नगर योजनाकार पुष्कर दत्त शर्मा, रमन कुमार, दक्षिणी हरियाणा बिजली वित्तरण निगम के कार्यकारी अभियंता विजेंद्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता मनोज ओला व नायक तहसीलदार जयबीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।