कमजोर व शोषित वर्ग के हकों की आवाज को प्रमुखता के साथ उठाए ब्रिगेड के कार्यकर्ता- एडवोकेट खोवाल

March 14, 2021

कमजोर व शोषित वर्ग के हकों की आवाज को प्रमुखता के साथ उठाए ब्रिगेड के कार्यकर्ता- एडवोकेट खोवाल

देश की जीडीपी गिर रही और औद्योगिक घरानों की जीडीपी बढ़ रही, यह चिंता का विषय- एडवोकेट खोवाल

आम लोगों की आवाज उठाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेशाध्यक्ष के सोशल मीडिया पोस्ट को गंभीरता से लें कार्यकर्ता- एडवोकेट खोवाल

14 मार्च रवि पथ :

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने अखिल भारतीय कांग्रेस ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे शोषित व कमजोर वर्ग के हकों की आवाज को प्रमुखता से उठाएं ताकि उनकी समस्याओं का समाधान कराया जा सके। एडवोकेट खोवाल रविवार को फतेहाबाद के अरोमा होटल में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस ब्रिगेड के कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह बिसैन ने भी बतौर मुख्यातिथि कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। वहीं सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेशाध्यक्ष नरेश डालमवाला ने की।
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि वर्तमान में सरकार की गलत नीतियों के चलते हालाता बद से बदतर होते जा रहे हैं। बीजेपी ऐसे ऐसे कानून लेकर आ रही है, जिससे गरीब आदमी गरीब व अमीर आदमी अमीर होता जा रहा है। देश की जीडीपी लगातार गिरती जा रही है। कोरोना महामारी के बावजूद अडानी जैसे औघोगिक घरानों का आर्थिक आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यह एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की गलत नीतियों का आज देश भर में विरोध हो रहा है। कृषि कानूनों के विरोध में किसान पूरी सर्दी बॉर्डर पर बैठा रहा और अब गर्मी के बचने के लिए जब वह मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम कर रहा है तो उनपर झूठे मुकदमें बनाए जा रहे हैं। सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से उठाए जाने वाले मुद्दों को गंभीरता से लेने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी जी व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने नोटबंदी से लेकर कोरोना महामारी तक सरकार को निशाने पर लिया, हर कार्यकर्ता को चाहिए कि वे भी उनको फॉलो करते हुए लोगों तक आवाज पहुंचाएं।

पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों व विचारधारा से अवगत कराते हुए लोगों की समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाने और उनका समाधान कराने का आह्वान किया। इस मौके पर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र जोशी मताना, शैलेश वर्मा, संतोष जून, सतबीर वर्मा, विरेंद्र सेलवाल, सीताराम बेनीवाल, सीआर वर्माा, केलापतिदेवी, अजय शर्मा, सुधीर सहारण, अजय वर्मा, बिमल महता, सुरेश चौधरी, कुलबीर जस्सु धांगड़, राकेश मताना, शगुन वर्मा, डॉ सतवंती देवी, मोहनलाल, पालाराम भादू, भाल सिंह, सरोज रानी, संतलाल भादू, कुलदीप जांगड़ा, मनोज बिश्रोई, कमल बिश्रोई, विनोद भोभिया, धन्नाराम, होशियार सिंह, सुखदेव, रामसिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।