आरएसएस के एजेंडे पर चलकर लोगों की आवाज को दबा रही है भाजपा-एडवोकेट खोवाल

June 27, 2021

आरएसएस के एजेंडे पर चलकर लोगों की आवाज को दबा रही है भाजपा-एडवोकेट खोवाल

 अधिक से अधिक वकील एकजुट करने के लिए बनाई जाएगी स्पेशल ऐप

कोरोना की तीसरी संभावित लहर के लिए तैयार रहे कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के सैनिक

हिसार, 27 जून रवि पथ :

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने अधिवक्ताओं से आह्वान किया है कि वे आम लोगों की सहायता के लिए हर संभव सहयोग करें और भाजपा द्वारा अपनाई जा रही अलोकतांत्रिक व्यवस्था का डटकर मुकाबला करें। एडवोकेट खोवाल जूम मीटिंग के माध्यम से डिपार्टमेंट की प्रदेश कार्यकारिणी व जिलाध्यक्षों के साथ बातचीत कर रहे थे। इस मीटिंग के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार पार्टी को मजबूत करने व आम लोगों की सहायता के लिए हर संभव सहयोग करने पर विस्तार से रणनीति तैयार की गई।
जूम मीटिंग में पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए एडवोकेट खोवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आरएसएस के एजेंडे पर देश को चला रही है। इसके तहत लोकतांत्रिक तरीके से उठाई जा रही आवाज को अलोकतांत्रिक तरीके से दबाया जा रहा है। कभी क्षेत्रवाद तो कभी जातिवाद के नाम पर देश की जनता को आपस में लड़ाने का काम किया जा रहा है। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट भाजपा की इस रणनीति का पर्दाफाश करने का काम करेगा। उन्होंने किसान आंदोलन का एक बार फिर से पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट किसानों पर बनाए जा रहे झूठे मुकदमों की निशुल्क पैरवी करेगा। इसके साथ ही गरीब व जरूरमंद लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
– डिपार्टमेंट में अधिक से अधिक वकीलों को जोडऩे पर दिया जोर
मीटिंग के दौरान यह निर्णय लिया गया कि कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट में अधिक से अधिक वकीलों को जोडऩे पर विशेष जोर दिया गया। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि इस अभियान के लिए डिपार्टमेंट की एक स्पेशल ऐप तैयार कराई जाएगी ताकि एक क्लिक पर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा जा सके। इसके साथ ही इस ऐप के माध्यम से ही आम, गरीब व जरूरमंद व्यक्तियों को आवाज को उठाने के प्रयास किए जाएंगे। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने जिस तरह से जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए आमजन के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है, उससे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सहित पूरा हाईकमान खुश है और डिपार्टमेंट से यह उम्मीद भी करता है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर में भी आम लोगों की सहायता के लिए इस डिपार्टमेंट की विशेष भूमिका रहेगी। इसके लिए डिपार्टमेंट के सैनिक हर वक्त तैयार रहे।
यह रहे उपस्थित


जूम मीटिंग के दौरान एडवोकेट खोवाल के अलावा प्रदेश कार्यकारिणी से एडवाइजर कमेटी सदस्यगण सुभाष गोदारा व रमेश कुमार बामल,राहुल जैन महासचिव कम ऑफिस इंचार्ज, सुरेश कुमार, चांदराम चौहान, केके देशवाल, दिलबाग चौधरी, श्याम सिंह छोक्कर, पंकज चुघ, सुरजीत सिंह पलवल, संजीव चौधरी, उदित मेहंदीरत्ता, विकास कुमार, राजकपूर बामल, दिनेश जांगडृा, राजेश श्योकंद, मोहित गोला दिल्ली, यशपाल सिंह, संदीप बिश्रोई, श्वेता शर्मा, सुनीता रंगा, कमलजीत दहिया, सुखदेव सिंह भौरिया, दिनेश कुमार डाकोरिया, सीताराम बैनीवाल, रतन सिंह पानु, जगमेश सिंधु, अनिल कुमार शर्मा, मुकेश कुमार बागोतीया, हितेश्वर यादव, मोहमद इरशाद, सुशील जुनेजा, अमृत बिशेयर व अमनदत शर्मा सहित प्रदेश व जिला कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकार और सदस्य मौजूद थे।