आदमपुर के पास फिर से सरकार में साझेदारी का सुनहरा अवसर : बृजेेन्द्र सिंह

October 28, 2022

आदमपुर के पास फिर से सरकार में साझेदारी का सुनहरा अवसर : बृजेेन्द्र सिंह

ऐतिहासिक जीत के लिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता कर रहा दिन-रात मेहनत

हिसार के सांसद ने भव्य की जीत के लिए पूरी ताकत झोंकी

हिसार रवि पथ :

हिसार के भाजपा सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कहा है कि आदमपुर की जनता के पास एक बार फिर से सरकार में साझीदार बनने का सुनहरी अवसर है। सांसद ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है और जनता भाजपा-जजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को एतिहासिक मार्जिन से जिताने का मन बना चुकी है। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता भव्य को विधानसभा में भेजकर आदमपुर के विकास की नई राह बनाने के लिए लगातार यहां के लोगों के बीच संवाद बनाए हुए हैं।
हिसार सांसद बृजेन्द्र सिंह शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कांफ्रेंस में सांसद ने आदमपुर में मनोहर सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा भी पत्रकारों के सामने रखा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का पूरा ध्यान हमेशा विकास व जनहितैषी योजनाओं पर केन्द्रित रहा है। चाहे हरियाणा का कोई भी क्षेत्र हो, सरकार ने समान विकास की नीति से काम किया है और यही कारण है कि 2019 में जनता ने भाजपा को फिर से जनादेश दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने आदमपुर उपचुनाव में भव्य बिश्नोई के रूप में युवा चेहरे को मैदान में उतारा है। पार्टी की नीतियां व भव्य बिश्नोई की खुद की विरासत उनकी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी क्योंकि चौ. भजनलाल परिवार यहां पर कई वर्षों से राजनीति कर रहा है और यह परिवार आदमपुर का पर्याय माना जाता है। आदमपुर कई वर्षों तक सत्ता का केन्द्र भी रहा है, इसलिए जनता में अब फिर से सत्ता में शामिल होने का लेकर उत्साह है। उन्होंने कहा कि भव्य के रूप में चेहरा नया है, लेकिन उनकी विरासत पुरानी है और इसी के चलते उनकी ऐतिहासिक जीत निश्चित है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने सांसद निधि के तहत आदमपुर क्षेत्र में अनेक विकास कार्य करवाए हैं, लेकिन यदि विधायक भी सत्तापक्ष का हो तो जनसमस्याएं दूर करना और आसान हो जाता है, क्योंकि लोकल विधायक जनता के सीधा संपर्क में रहता है। अब आदमपुर का विधायक भी सत्तापक्ष से बनना निश्चित है तो यहां का विकास भी एतिहासिक रूप से होना निश्चित है। सांसद ने कहा कि सरकार में भागीदारी होने‌ से जनसुविधाएं बढ़ाने, जनसमस्याएं दूर करने में आसानी होगी और विधानसभा में हमारे विधायकों की संख्या बढ़ेगी।
बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि भव्य बिश्नोई के समर्थन में चुनावी कार्यक्रम करने के लिए वे अब आदमपुर के मैदान में आ गए हैं। पार्टी संगठन द्वारा लगाई गई ड्यूटी के अनुसार वे कई गांवों का दौरा करेंगे और भव्य बिश्नोई के लिए वोटों की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां से कांग्रेस उम्मीदवार को कुछ मिलने वाला नहीं है, क्योंकि जनता स्थायित्व देखते हुए अपने बीच के व्यक्ति को ही विधायक चुनना पसंद करती है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुई बेमौसमी बरसात के कारण हिसार लोकसभा क्षेत्र के कई गांवों व खेतों में पानी भर गया था। पानी निकासी के लिए वे अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं और शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करवाया जाएगा। चौधरी बृजेन्द्र ने विश्वास जताया कि जनता भव्य को विजयी बनाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व विकास पर मुहर लगाएगी।
पत्रकार सम्मेलन में भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, राज्यसभा सांसद डा. डीपी वत्स, प्रदेश मीडिया सह प्रमुख अरविंद सैनी, मेयर गौतम सरदाना, प्रदेश मंत्री सरोज सिहाग, भाजपा जिला सचिव संजीव रेवड़ी व जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।