अतिक्रमण करने वालों के किए जाए चालान : एसडीएम

June 29, 2021

अतिक्रमण करने वालों के किए जाए चालान : एसडीएम

हांसी, 29 जून  रवि पथ ;

एसडीएम जितेंद्र सिंह अहलावत ने मंगलवार को हांंसी शहर के विभिन्न स्थानों का सफाई व्यवस्था को लेकर जायजा लिया। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के साथ-साथ अतिक्रमण हटाने के भी दिए हैें।
उपमंडल अधिकारी (ना.) ने मंगलवार को हांसी शहर के जींद चौक से एमटी तालाब तक तथा जींद चुंगी से जींद चौक तक के क्षेत्र का दौरा कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला को निर्देश दिए कि शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक अभियान चलाया जाए। इस अभियान के तहत शहर के प्रत्येक वार्ड में सफाई करवानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शहर के किसी भी क्षेत्र में अतिक्रमण पाया जाता है तो उसे शीघ्र हटाया जाए तथा अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। इसके अलावा अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के चालान भी किए जाए।


एसडीएम ने हांसी शहर के जन-प्रतिनिधियों से भी आह्वान किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई के कार्य को गति देने के लिए सफाई कर्मचारियों का सहयोग करें। सफाई अभियान के दौरान गोलियां एवं सीवरेज व्यवस्था को भी चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा। गंदगी के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां पनपती हैं। इसलिए प्रत्येक नागरिक का दायित्व बनता है कि वे अपने घर एवं आस-पास के क्षेत्रों में सफाई को लेकर किए जाने वाले कार्यो में प्रशासन का सहयोग करने के लिए आगे आएं। इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र खांडा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मंचारी भी उपस्थित थे।