चिन्हित अपराधों में बेहतर अपराध अनुसंधान तथा पैरवी कर अपराधी की दोषसिद्धि सुनिश्चित की जाए :उपायुक्त

November 4, 2020

चिन्हित अपराधों में बेहतर अपराध अनुसंधान तथा पैरवी कर अपराधी की दोषसिद्धि सुनिश्चित की जाए :उपायुक्त

पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा, लोकेंद्र सिंह तथा जिला न्यायवादी महेंद्र पाल सिंह के साथ चिन्हित अपराधों की समीक्षा की

हिसार, 04 नवंबर रवि पथ :

जिला के चिन्हित अपराधों से संबंधित मामलों की पैरवी की व्यवस्था को और पुख्ता बनाने के मकसद से उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने हिसार पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा, हांसी के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह तथा जिला न्यायवादी महेंद्र पाल सिंह से ऐसे सभी प्रकरणों की अच्छी विवेचना को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया ।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि अपराध अनुसंधान को बेहतर बनाने के लिए चिन्हित अपराध योजना शुरू की गई है। इसके तहत महिलाओं, बच्चों एवं कमजोर वर्गों के विरूद्ध घटित हो रहे अपराध के अनुसंधान की गुणवत्ता में सुधार लाते हुए अपराधी की शीघ्रता से दोषसिद्धि सुनिश्चित करने की रणनीति तैयार की जाती है। अपराध अनुसंधान के अलावा इस योजना का केंद्र पीडि़त/पीडि़ता के प्रति संवेदना रखते हुए उसे शीघ्र-अतिशीघ्र न्याय दिलाना है।
बैठक में पिछले कुछ समय में हिसार में घटित हुए अपराधों पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त न्यायालय में चल रहे चिन्हित अपराधों के मामलों पर भी चर्चा की गई। ऐसे मामलों में न्यायपालिका द्वारा दिए गए निर्णयों की भी समीक्षा की गई। इन निर्णयों में अपराध अनुसंधान की खामियों को लेकर संबंधित जांच अधिकारियों की जिम्मेवारी को तय करने संबंधी निर्णय लिया गया। जिला न्यायवादी से चर्चा के दौरान ऐसे मामलों में दोबारा से अपील करने के निर्देश दिए गए, जिन मामलों में आरोपियों को संदेह का लाभ मिला हो।


पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने कहा चिन्हित अपराध को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना व चौकी प्रभारियों को विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्हें सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जिले में प्राथमिकता के तौर पर महिलाओं, बच्चों एवं कमजोर वर्गों के विरूद्ध घटित अति संवेदनशील एवं गंभीर प्रकृति के लैंगिक अपराधों पर त्वरित कार्रवाई हो और जांच अधिकारी द्वारा ऐसे मामलों में बेहतर अनुसंधान किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रकृति के अपराधों को चयनित कर प्रथम सूचना रिपोर्ट व एफआईआर दर्ज होने से लेकर न्यायालयीन निर्णय तक न्यूनतम समयावधि मेंं विवेचना की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर चिन्हित अपराधों के संबंध में गठित कमेटी के सदस्य डीएसपी जोगेंद्र सिंह, डीएसपी गुरूदयाल सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह तथा अतिरिक्त जिला न्यायवादी राकेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।