अपराधी और भ्रष्टाचारियों के अलावा इस सरकार से कोई नहीं ख़ुश- दीपेंद्र सिंह हुड्डा

October 28, 2020

अपराधी और भ्रष्टाचारियों के अलावा इस सरकार से कोई नहीं ख़ुश- दीपेंद्र सिंह हुड्डा

अपराधी बेख़ौफ़, दहशत में जनता और कुंभकर्णी नींद में सरकार- सांसद दीपेंद्र

जो सरकार अपने नागरियों की सुरक्षा नहीं कर सकती उसे सत्ता में रहने का अधिकार नहीं- सांसद दीपेंद्र

बल्लभगढ़ जैसी वारदातों को रोकने में नाकाम गृहमंत्री को देना चाहिए इस्तीफ़ा- सांसद दीपेंद्र

समृद्ध, ख़ुशहाल और शांतिप्रिय प्रदेश को बीजेपी ने बनाया अपराध, बेरोज़गारी और नशे में नंबर वन- सांसद दीपेंद्र

28 अक्टूबर, गोहाना (सोनीपत)रवि पथ  :

मौजूदा सरकार से सिर्फ भ्रष्टाचारी और अपराधी ख़ुश हैं। आज प्रदेश में अपराधी बेख़ौफ़ हैं, जनता दहशत में है और सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है। ये कहना है राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का। लगातार बरोदा में चुनाव प्रचार कर रहे सांसद दीपेंद्र ने आज कोहला, नूरनखेड़ा, ईशापुर खेड़ी, राणा खेड़ी, गंगाना, हुड्डा आला(गंगाना) में कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल के लिए वोट मांगे।

गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए सांसद दीपेंद्र ने प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर गहरा रोष जताया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की सड़कों पर बदमाश दनादन गोलियां बरसाते बेख़ौफ़ घूम रहे हैं। रोज़ प्रदेश में 3 से 4 हत्याएं, 5 से 6 रेप, 10 किडनैपिंग, 100 से ज्यादा चोरी, वाहन चोरी, लूट, डकैती, फिरौती और वसूली जैसी वारदातें होती हैं। प्रदेश में हर दिन 39 महिलाएं किसी ना किसी तरीक़े के अपराध की शिकार होती हैं। इस तरह की वारदातें सरकारी अनदेखी और लचर क़ानून व्यवस्था का नतीजा है। ख़ुद नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के सरकारी आंकड़े बताते हैं कि हरियाणा अपराध के मामले में टॉप के राज्यों में शुमार है। ऐसा लग रहा है जैसे प्रदेश में सरकार नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है। बल्लभगढ़ में सरेआम एक बदमाश ने मासूम लड़की की जान ले ली और पानीपत में एक महिला पर सरेराह तेजाब डाल दिया। इन घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हमारी मांग है कि अपराधियों को जल्द से जल्द और कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई ऐसी वारदात करने से पहले हज़ार बार सोचे।

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सामाजिक और क़ानूनी सुरक्षा हर महिला, हर नागरिक का पहला अधिकार है। जो सरकार अपने नागरिकों को सुरक्षित माहौल नहीं दे सकती, उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। इसलिए नैतिकता के आधार पर गृहमंत्री को फौरन अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।

सांसद ने कहा कि प्रदेश की जनता आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के कार्यकाल को याद कर रही है। क्योंकि प्रदेश में हुड्डा सरकार बनने से पहले अपराध इसी तरह चरम पर था। लेकिन हुड्डा सरकार ने क़ानून व्यवस्था को अपनी प्राथमिकता मानते हुए, आते ही अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने का काम किया। इसलिए पूरे कार्यकाल के दौरान हरियाणा देश के ख़ुशहाल और शांतिप्रिय राज्यों में शुमार रहा। हुड्डा शासन काल में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, निवेश, रोज़गार सृजन और विकास में नंबर एक था लेकिन बीजेपी सरकार ने इसे अपराध, दंगे, बेरोज़गारी और नशे में नंबर एक पर पहुंचा दिया।.