हलके में जजपा की एकतरफा लहर: धानक

October 7, 2019

जजपा प्रत्याशी अनूप धानक ने किया कार्यालय का शुभारंभ
हलके में जजपा की एकतरफा लहर: धानक
उकलाना रवि पथ : जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक अनूप धानक ने शनिवार को उकलाना में अपने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें हलके के विभिन्न गांवों से पहुंचे कार्यकर्ताओं व नेताओं ने आहूति डाली। कार्यकर्ताओं लड्डू बांटकर खुशी मनाई और कड़ी मेहनत से चुनावी तैयारियों में जुट जाने का संकल्प लिया। उसके बाद अनूप धानक ने गांव शंकरपुरा, मदनपुरा, मुगलपुरा, कुंदनपुरा, उकलाना गांव में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया और मतों की अपील की। पूर्व विधायक अनूप धानक ने कहा कि भाजपा ने पिछले चुनावों में जनता से धोखा किया और वोट हथिया लिए थे। कोई भी वायदा भाजपा ने पांच सालों में पूरा नहीं किया। विकास के मामले में हलका पूरी तरह से पिछड़ गया और हलके के साथ भेदभाव किया गया। विकास के बड़े बड़े दावे किए गए और धरातल पर कुछ भी नहीं किया गया। किसानों व मजदूर विरोधी नीतियां बनाकर लागू की गई और किसान पूरी तरह से बर्बादी के कगार पर पहुंच गया। अब हलके की जनता भाजपा के विकल्प के तौर पर जजपा को देख रही है और दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है। जजपा की सरकार बनने पर किसान, मजदूर, गरीब, पिछड़े, छोटे दुकानदार का कर्ज माफ होगा, ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को नौकरियों में 10 अंकों की वरीयता मिलेगी। नौकरी के लिए परीक्षाएं देने के लिए दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा बल्कि उनकी परीक्षाएं गृह जिलों में ही होंगी और बुढ़ापा पेंशन 5100 रूपये प्रति माह दी जाएगी। इस मौके पर कैप्टन छज्जु राम, सुनील बूरा, राधिका गोदारा, होशियार सिंह बिठमड़ा, संदीप पुनिया, प्रदीप काला, सतपाल, ओमप्रकाश पूनिया, राजेश गोदारा, महेंद्र, रणबीर, लीला, डॉक्टर ज्ञानचंद, सरजीत, वजीर, बिंदर बिठमड़ा, सुरेश, बलवान, सूरजमल, बलजीत, कुलदीप, जगबीर आदि मौजूद रहे।