सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के उपकरणों पर 80 प्रतिशत तक अनुदान

September 29, 2021

सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के उपकरणों पर 80 प्रतिशत तक अनुदान

हिसार, 29 सितंबर  रवि पथ :

सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली सिंचाई की सर्वोत्तम विधि है। बागवानी फसलों के लिए यह अत्यंत लाभदायक है। इस प्रणाली से सिंचित जल की बचत तथा फसलों के उत्पादन में भी बढ़ोतरी होती है।
यह जानकारी देते हुए एक एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के उपकरणों पर 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। जहां पर भूमिगत जल का स्तर काफी नीचे चला गया है उन क्षेत्रों के किसानों के लिए यह प्रणाली काफी कारगर सिद्ध हो रही है। इस प्रणाली में 40 से 60 प्रतिशत सिंचाई जल की बचत तथा फसल के उत्पादन में भी वृद्घि होती है। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के तहत खेती करने वाले किसानों के उत्पाद की गुणवत्ता उच्च होती है। मजदूरी खर्च कम होने के साथ-साथ फसल पर रोगों के प्रकोप में भी कमी आ जाती है। राज्य सरकार द्वारा दिन-प्रतिदिन गहराते जा रहे भूमिगत जल स्तर के दृष्टिगत किसानों को इस प्रणाली के उपकरणों के खरीद पर पर्याप्त मात्रा में अनुदान का लाभ दिया जा रहा है।