सोलर इन्वर्टर पर 10 हजार रुपये तक का अनुदान : अतिरिक्त उपायुक्त

August 18, 2021

सोलर इन्वर्टर पर 10 हजार रुपये तक का अनुदान : अतिरिक्त उपायुक्त

उपकरण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे

हिसार, 18 अगस्त  रवि पथ :

नवीन एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इन योजनाओं में सोलर होम सिस्टम, सोलर स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम, ग्रीड क्नेक्टिड सोलर पावर प्लांट तथा सोलर इन्वर्टर चार्ज आदि शामिल है।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्रा पाटिल ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं के घरों में इन्वर्टर लगे हुए हैं और उनमें एक/दो बैटरियां लगा रखाी हंै। प्राय: पावर कट के कारण बैटरियां चार्ज नहीं हो पाती है और इन्वर्टर कार्य करना बंद कर देता है। इनवर्टर की बैटरियों को चार्ज करने में बिजली की खपत भी होती है जिससे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में बढ़ोतरी हो जाती है। इसी को मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा इन्वर्टर वाले बिजली के उपभोक्ताओं को इन्वर्टर की बैटरियां चार्ज करने हेतु 320 व 640 वाट के सोलर इन्वर्टर चार्जर अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि 320 वाट का सोलर इन्वर्टर चार्जर एक बैटरी तथा 640 वाट का सोलर इन्वर्टर चार्जर दो बैटरी वाले इन्वर्टर की बैटरियों को चार्ज करने में सक्षम है तथा इन पर 6 हजार रुपये तथा 10 हजार रुपये का अनुदान उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। इन उपकरणों को प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को सरल पोर्टल पर आवेदन करना होगा जिसमें अपना परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, छत की फोटो अपलोड करनी अनिवार्य है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि लाभार्थी का आवेदन पत्र स्वीकार होने होने उपरांत विभाग द्वारा अनुमोदित 5 कंपनियों में किसी एक कंपनी से सोलर इन्वर्टर चार्जर अपने स्तर पर रेट तय करके स्थापित करवाना होगा, तथा सप्लायर फर्म को अनुदान राशि घटाकर शेष राशि उपभोक्ता को देनी होगी। विभाग द्वारा इन कंपनियों के सांकेतिक दरों का विवरण अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के जिला परियोजना अधिकारी नवीकरणीय ऊर्जा से प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होने बताया कि ये सिस्टम पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। लाभार्थी ने पिछले पांच वर्षो के दौरान इस सिस्टम पर अनुदान प्राप्त नहीं किया हो। उन्होने बताया कि जिले में 320 वाट के 415 तथा 640 वाट के 3325 सोलर इन्वर्टर चार्जर वर्ष 2021-2022 के दौरान अनुदान पर उपलब्ध करवायें जाएंगे।