स्मैम स्कीम के तहत ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को मिलेगा अनुदान का लाभ
हिसार, 12 फरवरी रवि पथ :
कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के स्मैम स्कीम के तहत 20 से 31 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी योग्य किसानों को अनुदान का लाभ दिया जाएगा। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020-21 के दौरान विभिन्न कृषि यन्त्र व मशीनों जैसे लेजर लेण्ड लेवलर, स्ट्रा-रीपर, कपास बिजाई मशीन, है-रेक, बेलर मशीन आदि के लिए 31 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमत्रित किये गये थे।
इसके बाद जिले में कुल 1861 आवेदन प्राप्त हुए। सरकार द्वारा जिलेवार लक्ष्य निर्धारित किए थे, लेकिन अब सरकार द्वारा सभी पात्र किसानों को उपरोक्त कृषि यन्त्र/मशीनों पर अनुदान का लाभ देने का निर्णय लिया गया है, इसलिए सभी पात्र किसान अपने दस्तावेज जैसे आरसी, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पंजीकरण की प्रति, पटवारी रिपोर्ट, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक खाता संख्या प्रति, कृषि यन्त्र का बिल, मशीन साथ फोटो, ईवे बिल, शपथ-घोषणा पत्र पोर्टल पर 19 फरवरी 2021 तक अपलोड करना सुनिश्चित करें। किसानों के सभी दस्तावेजों की भौतिक सत्यापन के समय जांच की जाएगी तथा दस्तावेज पूर्ण न मिलने या गलत मिलने पर अनुदान केस रद्द माना जाएगा।