सरकार अंतोदय की भावना से कर रही है काम :कृषि मंत्री

January 5, 2021

सरकार अंतोदय की भावना से कर रही है काम :कृषि मंत्री

सरकार गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को किया है शुरू:जेपी दलाल

इफको समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भी कर रही है काम :कृषि मंत्री

मंत्री ने लोहारू की बोहरा एवं बाल्मीकि धर्मशाला के जीर्णोद्धार के लिए पांच -पांच लाख रुपए की ग्रांट देने की की घोषणा

लोहारू, 5 जनवरी   रवि पथ :

प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार अंतोदय की भावना से काम कर रही है। सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर लिमिटेड (इफको)भी समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री दलाल मंगलवार को लोहारू की बोहरा धर्मशाला में इफको द्वारा आयोजित सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के तहत गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को निशुल्क कंबल वितरण करने के पश्चात उपस्थित लोगो को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस कार्यक्रम में गरीब व्यक्तियों को कंबल वितरित किए।उन्होंने कहा कि इफको एक सहकारी संस्था है। इफको दवारा किसानों को उच्च गुणवत्ता की रासायनिक उर्वरक मुहैया करवाई जा रही है। इफको कृषि क्षेत्र में किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभा रही है। कृषि क्षेत्र में किसानों को जागरूक करने में भी इफको का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा कृषि क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से शुरू किया गया है। इफको कृषि क्षेत्र की उन योजनाओं को आगे बढ़ाने में निर्णायक भूमिका भी निभा रही है।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार सरकारी खर्च पर कृषि क्षेत्र के पुराने जर्जर ट्यूबवेल जिनका जल स्तर नीचे चला गया है।नहरी पानी पर आधारित पाईप लाइन के माध्यम से उन टयूबवेलो को पुनः रिचार्ज किया जाएगा ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि माइनरों/ रजवाहो के टेल तक पूरा पानी पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव खरखड़ी में 150 एकड़ भूमि पर चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर बनाया जाएगा ताकि इस क्षेत्र के किसानों को कृषि क्षेत्र से संबंधित नवीनतम तकनीकी जानकारी उपलब्ध हो सके। बागवानी को बढ़ावा देने के लिए गांव गिगनाऊ में उत्कृष्टता केंद्र तथा स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय के निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि गत सीजन में खराब हुई कपास का मुआवजा भी दिया जाएगा ।


उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के साथ-साथ सरकार पशु पालन को बढ़ावा देने के लिए भी कारगर कदम उठा रही है। इसी कड़ी में बहल में 42 करोड रुपए की लागत से विशाल पशु अस्पताल का निर्माण करवाया जाएगा। पशु अस्पताल में पशु पालकों को एक ओर जहां पशुओं के उपचार संबंधी सुविधाएं मिलेंगी वहीं दूसरी ओर आधुनिक सतर की पशु पालन से संबंधित जानकारी वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि सिवानी क्षेत्र में नीली क्रांति को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में एक लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले लोगों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम बनाए जाएंगे ताकि उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाया जा सके। उन्होंने बोहरा धर्मशाला एवं बाल्मीकि धर्मशाला के जीर्णोद्धार के लिए पांच -पांच लाख रुपए की ग्रांट देने की भी घोषणा की।
हरियाणा राज्य के इफको के मार्केटिंग मैनेजर डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कृषि मंत्री का स्वागत करते हुए इफको द्वारा किसानों के लिए क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इफको कृषि के क्षेत्र में एक ख्याति प्राप्त संस्था है। रासायनिक उर्वरकों के क्षेत्र में इसका महत्वपूर्ण योगदान है।
इस अवसर पर डीजीएम ओंकार सिंह, रीजनल मैनेजर कृष्ण कुमार, रोहतक के रीजनल मैनेजर कुलदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियो के अलावा मंडल अध्यक्ष रामफल ,रविंद्र मंडोली, राजीव श्योराण,दौलत राम सोलंकी, कमल सैनी,बंटी तायल,सोनू शर्मा,बलवंत गोठड़ा,लीला,राजबीर दलाल,राजा बुढ़ेडा, विरेंदर लांबा, रोहतास लंबा,जेपी दुबे, वीरेंद्र मंडोली ,प्रदीप चाहर, संजय नेहरा ,महेश गांधी, किसन टिकेवाला, रोहताश लंबा सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।