श्री आदिश्वर जैन हाई स्कूल मे धूमधाम से मनाया गया 19वाँ वार्षिकोत्सव

February 26, 2024

श्री आदिश्वर जैन हाई स्कूल मे धूमधाम से मनाया गया 19वाँ वार्षिकोत्सव

बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान : बीईओ

उकलाना रवि पथ न्यूज :

उकलाना मे श्री आदिश्वर जैन हाई स्कूल मे 19वाँ वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार ने शिरकत की व अध्यक्षता एस. एस. जैन शिक्षा समिति के प्रधान विनय जैन ने की । जिसमे विशिष्ट अतिथि के रूप मे ग्राम पंचायत बूढ़ाखेड़ा के सरपंच सुखविंदर भादु , सर्व व्यापार मंडल के प्रधान महेश बँसल पहुंचे। वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दीप प्रज्ज्वलित कर बीईओ कृष्ण कुमार, सुखविंदर भादु व सन्दीप लाम्बा ने कार्यक्रम की शरूआत की। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया। छात्र-छात्राओं ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया। कई छात्र – छात्राओं ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया पर्यावरण, पेड़ की अंधाधुंध कटाई, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से छात्र – छात्राओं, छोटे छोटे बच्चों ने दिया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने प्रतिभा-वान बच्चों को पुरस्कृत भी किया। छात्रों के अभिभावकगण और शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे और आनंद उठाया। स्कूल सँचालक डॉक्टर संजय गुप्ता ने कहा कि स्कूल में हर साल वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष उत्सव 2024 में हमने समाज में फैली बुराइयां, भारतीय संस्कृति, मोबाइल से कैसे और क्यों बच्चो को दूर रखे, घर में बड़े बुजुर्गो का मान सम्मान करे इन सभी बातों को नाटक व गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि बीईओ कृष्ण कुमार ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए। जिस तरह स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। ऐसे में लगता है कि शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते हैं और उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन भी किया। शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए। छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है। इस अवसर पर नितिन जैन, मोहित जैन, विकाश जैन , प्रोफ़ेसर के.के. कथुरिया टोहाना से, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष गौरव गुप्ता, महेंद्र दहमनिया, विनोद गोयल, अशोक गर्ग व इनके अलावा सभी अभिभावक गण, बच्चे और स्कूल स्टाफ मौजूद थे।

Tags: , , , ,