अनिल विज ने दुष्यंत चौटाला के दावे को किया तार-तार

August 27, 2020

अनिल विज ने दुष्यंत चौटाला के दावे को किया तार-तार

दुष्यंत ने कहा कोई शराब घोटाला नहीं हुआ जबकि विज ने कहा कि लॉकडाउन में अवैध शराब जमकर बिकी

शराब घोटाले की जांच विजिलेंस से जरूर होगी : अनिल विज

चंडीगढ़ 27 अगस्त 2020 रवि पथ :

प्रदेश में लोक डाउन के दौरान हुए शराब घोटाले को लेकर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री आपस में टकरा गए हैं पहले दुष्यंत चौटाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोई शराब घोटाला नहीं हुआ इसके कुछ देर बाद ही गृह मंत्री अनिल विज ने दस्तावेजों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि लॉकडाउन के अंदर जमकर अवैध शराब कारोबार हुआ और इसकी जांच के लिए गठित की गई एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि की है अनिल जी ने कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर घोटाले की जांच विजिलेंस से हर हाल में कराई जाएगी।

अनिल विज की प्रेस वार्ता की मुख्य बातें

हमने ऐसी के पूरे मामले की जांच कराई है- अनिल विज

किसी की मांग पर एसई टी गठित नहीं की – अनिल विज

हमने खुद संज्ञान लेकर जांच करवाई- अनिल विज

SET में टीसी गुप्ता, सुभाष यादव और विजय सिंह मेंबर थे- अनिल विज

अवैध शराब की मूवमेंट की जानकारी मिली थी- अनिल विज

7 मई 2020 को एस ईटी का गठन किया -अनिल विज

किसी नेता ने इसकी जांच कराने के लिए नहीं कहा – अनिल विज

हमने खुद पहल करके जांच करवाई- अनिल विज

एसी डीसी गुप्ता सुभाष यादव और विजय सिंह मेंबर थे – अनिल विज

कमेटी की मांग पर 2 महीने का समय बढ़ाया गया – अनिल विज

सुभाष यादव रिटायर हुए तो मोहम्मद अकील को मेंबर बनाया- अनिल विज

SET ने 31 जुलाई को रिपोर्ट सौंप दी – अनिल विज

मैंने अपनी अनुशंसा के साथ रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दी – अनिल विज

तत्कालीन एसपी, सोनीपत के खिलाफ कार्रवाई की अनुसंशा की- अनिल विज

आईएएस शेखर विद्यार्थी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा-अनिल विज

एक्साइज,टैक्सेशन और पुलिस विभाग जो भी मिले हुए हैं मुख्यमंत्री ने सभी की अनुशंसा मंजूर की- अनिल विज

10 अगस्त 2020 को मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के आदेश दे दिए – अनिल विज

सीएस ने होम विभाग से भी प्रतीक्षा गोदारा की सफाई मांगी थी – अनिल विज

सेक्रेटरी ने IAS शेखर विद्यार्थी से सफाई मांगी- अनिल विज